छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

शक्ति जिले के नए कलेक्टर होंगे अमृत विकास टोपनो, 2014 बैच के IAS अधिकारी झारखंड के हैं मूल निवासी, नूपुर पन्ना संभालेगी छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण प्रबंधन एजेंसी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी

शक्ति जिले के नए कलेक्टर होंगे अमृत विकास टोपनो, 2014 बैच के IAS अधिकारी झारखंड के हैं मूल निवासी, नूपुर पन्ना संभालेगी छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण प्रबंधन एजेंसी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी Console Corptech
शक्ति जिले के नए कलेक्टर अमृत विकास टोपनो

शक्ति जिले के नए कलेक्टर होंगे अमृत विकास टोपनो, 2014 बैच के IAS अधिकारी झारखंड के हैं मूल निवासी, नूपुर पन्ना संभालेगी छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण प्रबंधन एजेंसी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति जिले की भारतीय प्रशासनिक सेवा की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना का 12 मार्च 2024 को रायपुर स्थानांतरण कर दिया गया है,तथा उनके स्थान पर वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण प्रबंधन एजेंसी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा 2014 बैच के अधिकारी अमृत विकास टोपनो को नया शक्ति कलेक्टर बनाया गया है, ज्ञात हो की अमृत विकास टोपनो ने विगत साल 2022 में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उन्हें नागरिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक पद से 27 नवंबर को हटाने का आदेश जारी कर योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में उपसचिव की जिम्मेदारी दी गई थी, जिस पर खफा होकर अमृत विकास टोपनो ने मुख्य सचिव को अपने पद से इस्तीफा देने की भी पेशकश कर दी थी, किंतु बाद में राज्य शासन ने उनके इस्तीफा को स्वीकार नहीं किया,किंतु अब अमृत विकास टोपनो शक्ति जिले के नए कलेक्टर के कमान संभालेंगे तथा शक्ति जिले की वर्तमान कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के स्थानांतरण से जिले वासियो में उदासी देखी जा रही है, तथा कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने जहां शक्ति जिले में ओएसडी के रूप में पतवार ग्रहण करने के बाद शक्ति जिले के विकास को नई गति दी तथा जिले को संवारने में अपना अहम योगदान दिया एवं उन्होंने लगभग अपने 18 महीनो के कार्यकाल में शक्ति जिले को प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ विकास के मामले में अव्वल जिले के रूप में पहचान दी, तथा उन्होंने जिले की तीन विधानसभाओ के चुनाव भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये एवं मालखरौदा के पिहरिद् बोरवेल की ऐतिहासिक घटना में भी उनकी अहम भूमिका रही

प्रातिक्रिया दे

Back to top button