बनारस के अमन सिंह को मिली इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, शक्ति के मां दुर्गा उत्सव समिति के 101 भाग्यशाली विजेताओं की हुई घोषणा, देश के 10 राज्यों से 1750 श्रद्धालुओं ने ली माता के खजाने की टिकट, दुर्गा पूजा स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर प्रारंभ की गई थी योजना




बनारस के अमन सिंह को मिली इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, शक्ति के मां दुर्गा उत्सव समिति के 101 भाग्यशाली विजेताओं की हुई घोषणा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 5 अक्टूबर को शक्ति शहर के बुधवारी बाजार में दुल्हन साड़ी शोरूम के सामने स्थित मां दुर्गा उत्सव समिति के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष के रूप में भाग्यशाली ड्रा योजना प्रारंभ की गई थी, जिसके इनमो की घोषणा की गई, देर शाम हुई इनमो की घोषणा में प्रथम पुरस्कार के रूप में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी बनारस के अमन सिंह को प्राप्त हुई, तथा इस अवसर पर 101 भाग्यशाली विजेताओं के कूपन निकाले गए, जिसमें पूरे कार्यक्रम का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण हुआ एवं मां दुर्गा उत्सव समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे, तथा भाग्यशाली ड्रा योजना के प्रायोजक के रूप में जेएमडी ग्रुप,सूरज एजेंसी, किसान बीज भंडार, भरत क्लॉथ स्टोर,श्रद्धा सेल्स, ओम शारदा प्लाई, महाकाल आइसक्रीम, पुष्पा ट्रेडर्स, आयुष मोबाइल, मामा बेकरी, बंसल सुपर बाजार,बाबूलाल सेठ की बर्तन दुकान, खेमचंद अग्रवाल, विकास जनरल एवं बालाजी वॉच हाउस रहे तथा सभी भाग्यशाली विजेताओं को जहां समिति द्वारा उपहार प्रदान किया गया तो इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे तथा आगंतुकों के सम्मान में समिति के सदस्यों ने कहा कि आप सभी का सहयोग मां दुर्गा उत्सव समिति को विगत 25 वर्षों से निरंतर मिलता रहा है, एवं आने वाले समय में भी आपका आशीर्वाद इसी तरह से मिलता रहेगा, वहीं कार्यक्रम के दौरान भाग्यशाली ड्रा के प्रथम विजेता अमन सिंह बनारस कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाए, उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से समिति के सदस्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों,प्रायोजक परिवारों का योगदान रहा एवं इस वर्ष बहुत ही सुंदर ढंग से दुर्गा पूजा उत्सव का आयोजन किया गया था, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी के अलावा भाग्यशाली विजेताओं को फ्रिज, वाशिंग मशीन,रेंजर सायकल, एलइडी टीवी, कप सेट, चांदी के सिक्के, गैस चूल्हा, सहित विभिन्न आकर्षक उपहार प्रदान किए गए एवं विजेताओं ने भी मां दुर्गा उत्सव समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया,इस वर्ष देश के विभिन्न स्थानों से करीब 1750 श्रद्धालु भक्त जनों ने मां के खजाने के लिए टिकट खरीदी थी
