
शक्ति नगर पालिका अध्यक्ष को लेकर सभी प्रत्याशियों के अपने-अपने दावे,अपनी- अपनी बात, राजनैतिक दल अपने मतगणना अभिकर्ताओं को दे रहे प्रशिक्षण,मतगणना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कलेक्टर की बिना अनुमति अधिकारी- कर्मचारी नहीं जा पाएंगे छुट्टियों पर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष के परिणामों को लेकर शहर में भाजपा, कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी अपनी- अपनी जीत के अपने-अपने दावे कर रहे हैं, तथा तीनों ही प्रमुख प्रत्याशियों का अपना-अपना समीकरण बताया जा रहा है, जिसके अंतर्गत लगभग 500 से 1000 वोटो की जीत दर्ज करने का अनुमान तीनों ही प्रत्याशी लगा रहे हैं, किंतु यह तो 15 फरवरी को सुबह लगभग 10:00 बजे तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष का ताज किसके सर पर होगा, किंतु इस बात को लेकर भाजपा के चिराग अग्रवाल, कांग्रेस की रीना गेवाडीन एवं निर्दलीय ऑटो छाप से लड़ रहे श्यामसुंदर अग्रवाल किसी भी स्थिति में अपने आप को कमजोर नहीं बता रहे हैं, तो वहीं इन तीनों ही प्रत्याशियों के समर्थक एवं कार्यकर्ता भी जीत की ही बात कह रहे हैं, वहीं 15 फरवरी को होने वाले मतगणना को लेकर भाजपा, कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण देना प्रारंभ कर दिया है, तथा स्थानीय चुनाव में जो की एक-एक वोटो का महत्व होता है, एवं हार जीत में अनेको मर्तबा एक-एक वोट भी निर्णायक होते हैं,इस दृष्टि से सभी मतगणना अभिकर्ताओं को राजनैतिक दलों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, तथा उन्हें इस बात को लेकर मजबूत बनाया जा रहा है कि वे EVM से आने वाले चुनाव परिणामों को लेकर सजग रहें तथा किसी भी प्रकार की ईवीएम मशीन में गड़बड़ी पर तत्काल इसकी आपत्ति कर विरोध दर्ज करें एवं अपने पक्ष में किसी भी तरह से मतगणना को करें तथा नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष एवं पार्षद पदों की 15 फरवरी को होने वाली मतगणना को लेकर जहां प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है, तो वहीं शहर में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है तथा लोग अपना-अपना आकलन कर रहे हैं
भाजपा प्रत्याशी चिराग अग्रवाल का कहना है कि वे लगभग 2000 वोटो से जीत दर्ज करेंगे तथा भाजपा की विष्णु देव सरकार के कार्यों, मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं महतारी वंदन योजना का प्रत्यक्ष रूप से लाभ भाजपा को मिलेगा
वहीं कांग्रेस पार्टी की रीना गेवाडीन कह रही है कि शक्ति शहर में विगत वर्षों में कांग्रेस पार्टी ने इस शहर के विकास को नहीं दिशा दी है, शहर के सभी वार्डों में पक्की सड़के, नालियां,बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था तथा सर्व वर्ग के कल्याण के लिए काम हुआ है,तथा शहर के मतदाता कांग्रेस पार्टी को फिर से अवसर देंगे
वहीं निर्दलीय ऑटो छाप से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल का कहना है कि इस बार शहर के मतदाता भाजपा, कांग्रेस को छोड़कर मुझे अपना समर्थन दे रहे हैं, तथा पूरे शहर में ऑटो छाप को लेकर लोगों में उत्साह है, एवं मैंने इस शहर की जनता के लिए निरंतर काम किया है, तथा सदैव मेरा कार्य शहर के विकास के लिए रहेगा
विधानसभा सत्र के मद्देनजर बिना कलेक्टर की अनुमति के अवकाश पर नहीं जा सकेंगे अधिकारी कर्मचारी
सक्ती-छत्तीसगढ़ की षष्ठम् विधानसभा का पंचम सत्र दिनांक 24 फरवरी 2025 से प्रारंभ होने के फलस्वरूप कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा विधानसभा सत्र के अवसान तक जिले के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के लिए आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत विधानसभा सत्र के अवसान तक कोई भी अधिकारी, कर्मचारी किसी भी प्रकार के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे एवं अपने निर्धारित मुख्यालय पर ही रहेंगे। कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को कोई अवकाश स्वीकृत नहीं करेंगे। अवकाश की नितांत आवश्यकता होने पर कलेक्टर सक्ती के द्वारा ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा । जिसका नस्ती विभाग प्रमुख स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करेगें। सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपने मोबाईल नम्बर पर उपलब्ध रहना सुनिश्चित करने कहा गया है
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मतगणना की तैयारियों को लेकर ली विडियों कान्फ्रेसिंग
सक्ती-राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने आज नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए 15 फरवरी को होने वाले मतगणना की पूर्व तैयारियों के लिए समस्त नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के रिटर्निंग ऑफिसर और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक लेकर सभी तैयारिया समय सीमा में सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक निर्देश दिये। विडियों कान्फ्रेसिंग में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष से उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एस. पैकरा सहित नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के लिए नियुक्त सभी रिटर्निंग ऑफिसर शामिल हुवे।