विद्यालय के बच्चों के बीच आयोजन- पर्यावरण संरक्षण एवं पाश्चात्य संस्कृति पर चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शक्ति शाखा ने करी पहला, शहर के शासकीय कन्या विद्यालय में हुई प्रतिस्पर्धा



पर्यावरण संरक्षण एवं पाश्चात्य संस्कृति पर चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शक्ति शाखा ने करी पहला, शहर के शासकीय कन्या विद्यालय में हुई प्रतिस्पर्धा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में 14 अक्टूबर को शहर की अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की अध्यक्ष श्रीमती सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में सदस्यों द्वारा वर्तमान समय के महत्वपूर्ण ज्वलंत विषय पर्यावरण संरक्षण पर चित्रकला प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया साथ ही भारत देश में पश्चात संस्कृति के पड़ रहे प्रभाव पर बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता भी करवाई गई इस प्रतिस्पर्धा में चित्रकला में 80 विद्यार्थियों ने एवं निबंध में 60 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया तथा यह पूरी प्रतिस्पर्धा 4 ग्रुप में अलग-अलग रखी गई जिसमें सभी विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया
इस संबंध में श्रीमती सुमन अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय में ज्वलंत विषयों पर कन्या विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया तथा विद्यालय के बच्चों ने भी इस पूरे कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती लकरा मैडम सहित विद्यालय परिवार के शिक्षकों का योगदान रहा तथा प्रतिस्पर्धा के दौरान अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शक्ति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती सुमन अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल, श्रीमती संगीता केडिया, श्रीमती राखी अग्रवाल,श्रीमती अलका अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे