18 जनवरी को होगा अखिल भारतीय स्तर का राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज ने किया है आयोजन, समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल ने दी जानकारी



18 जनवरी को होगा अखिल भारतीय स्तर का राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज ने किया है आयोजन, समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज द्वारा छत्तीसगढ़ के सामाजिक समरसता को समर्पित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन 18 जनवरी, दिन रविवार को शाम 6:30 बजे से सरदार बलबीर जुनेजा इनडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में आयोजित किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजन संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल रायपुर ने बताया कि 18 जनवरी को होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि शामिल होंगे
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में होगा इन कवि गणों का आगमन
18 जनवरी को छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज द्वारा रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय स्तर के राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से शंभू शिखर हास्य सम्राट (मधुबनी बिहार),डॉ हरिओम पंवार वीररस (मेरठ उप्र), शशिकांत यादव शशि सबरस कवि संचालक (देवास मप्र),
सुश्री योगिता चौहान गीत गजल (आगरा),श्री पार्थ नवीन पैरोडीकार, प्रतापगढ़ (राज),श्री भरत द्विवेदी (छत्तीसगढ़),श्री रमेश विश्वहार गीतकार (छत्तीसगढ़) अपने मुखारविंद से कविताओं का रसपान कराएंगे
कार्यक्रम में पहुंचने केंद्रीय अध्यक्ष जी की अपील
अखिल भारतीय स्तर के राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की आयोजक छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल ने बताया कि: छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य इस अखिल भारतीय स्तर के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं,तथा इस सम्मेलन का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है, अनुराग अग्रवाल ने समस्त नागरिक बंधुओ, श्रोताओं से अधिक से अधिक संख्या में सह परिवार इस राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन का आनंद लेने की अपील की है
छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज की केंद्रीय समिति
छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज की समिति में प्रमुख रूप से दाऊ अनुराग अग्रवाल (केन्द्रीय अध्यक्ष),दाऊ उमेश अग्रवाल (संरक्षक),दाऊ सी. के अग्रवाल (चुन्नु भैया) (संरक्षक),
दाऊ डॉ रघुनाथ प्रसाद अग्रवाल (संरक्षक),दाऊ अजय दानी (केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष),दाऊ डॉ जयप्रकाश अग्रवाल (केन्द्रीय सचिव),दाऊ अजय कुमार अग्रवाल (केन्द्रीय कोषाध्यक्ष) शामिल है
जन कल्याण एवं समाज हित की दिशा में अग्रणी है छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज
रायपुर में स्थित छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के संगठन द्वारा लगातार जनकल्याण एवं सामाजिक दिशा में कार्य किया जा रहा है, तथा समय-समय पर वर्ष पर विभिन्न अवसरों पर जहां सेवा के काम, रचनात्मक कार्य, समाज कल्याण के काम किए जाते हैं, तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश में छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज का एक मजबूत संगठन केंद्रीय अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल के नेतृत्व में गतिशील है


