*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

जेठा में खोला जाए नया धान उपार्जन केंद्र, अखिल भारतीय किसान सभा ने करी मांग,जेठा से अनेको गांव का है संपर्क,कामरेड अनिल शर्मा ने दी जानकारी

जेठा में खोला जाए नया धान उपार्जन केंद्र, अखिल भारतीय किसान सभा ने करी मांग,जेठा से अनेको गांव का है संपर्क,कामरेड अनिल शर्मा ने दी जानकारी kshititech
नया धान खरीदी केंद्र खोलने की की गई मांग
जेठा में खोला जाए नया धान उपार्जन केंद्र, अखिल भारतीय किसान सभा ने करी मांग,जेठा से अनेको गांव का है संपर्क,कामरेड अनिल शर्मा ने दी जानकारी kshititech

जेठा में खोला जाए नया धान उपार्जन केंद्र, अखिल भारतीय किसान सभा ने करी मांग,कॉमरेड अनिल शर्मा ने दी जानकारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-जेठा में नया धान खरीदी (उपार्जन ) केन्द्र खोलने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा जेठा और अन्य ग्रामों के किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल विष्णु देव साय मुख्य मंत्री के नाम कलेक्टर सक्ती को पुनः एक बार फिर मांग पत्र सौंपा है,अखिल भारतीय किसान सभा के कामरेड अनिल शर्मा व हरिश चंद्र चंद्रा ने संयुक्त बयान जारी कर बताया है कि ग्राम जेठा,साजाडेरा,भक्तूडेरा , भद्रीपाली और परसदा कला के 675 किसानों को हो रही परेशानियों से उन्हें बचाने और उनकी सुविधा के लिए अलग नया धान खरीदी केन्द्र ग्राम जेठा में खोले जाने की मांग लगातार 3 वर्षों से की जा रही है परन्तु किसानों की इस प्रमुख मांग पर जिला प्रसाशन खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग,सहकारिता विभाग और न ही छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ ध्यान दे रही है जिससे उक्त पांचों गांवों के किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है,अखिल भारतीय किसान सभा के नेताओं ने कलेक्टर साहब से कहा कि इन पांच गांवों 675 किसानों और उनके खेतों का २१ ९० एकड़ रकबा अलग नया धान खरीदी (उपार्जन) केंद्र खोलने के मापदंड के अनुरूप है और मांग जायज है ।

अखिल भारतीय किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे कामरेड अनिल शर्मा व हरिश चंद्र चंद्रा ने श्री अमृत विकास टोपनो कलेक्टर सकती को ध्यान दिलाया कि गत वर्ष 30 अक्टूबर २०२4 को जेठा में ही नया धान खरीदी केन्द्र खोलने की मांग के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आन्दोलन किया गया था तब ही आपके कार्यालय के खाद्य शाखा ने (प्रति संलग्न है ) अपर मुख्य सचिव छत्तीसगढ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय अटल नगर रायपुर . प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ नया रायपुर सहित संबंधित अन्य अधिकारियों को जेठा में नया धान खरीदी (उपार्जन ) केन्द्र खोले जाने संबंधी अनुशंसा पत्र भेजा है,कलेक्टर साहब सक्ती से भेंट कर मुख्य मंत्री के नाम मांग पत्र सोपने वाले किसानों में अखिल भारतीय किसान सभा जिला सक्ती के अध्यक्ष कामरेड अनिल शर्मा के अलावे हरिशचंद्र चंदा . राजू यादव . दिग्विजय सिदार . राम सिंह कंवर . हिमांशु यादव . के डी महंत . दुलार साय यादव . मुकेश यादव आदि प्रमुख थे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button