छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

ALERT T.B-टी बी की बीमारी को लेकर जिले के स्वास्थ्य महकमें ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम, विश्व क्षय दिवस के रूप में 24 मार्च को पूरी दुनिया मे होंगे कार्यक्रम,CMHO राठौर ने कहा- 6 माह के कोर्स से टी बी की बीमारी हो सकती है समाप्त

ALERT T.B-टी बी की बीमारी को लेकर जिले के स्वास्थ्य महकमें ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम, विश्व क्षय दिवस के रूप में 24 मार्च को पूरी दुनिया मे होंगे कार्यक्रम,CMHO राठौर ने कहा- 6 माह के कोर्स से टी बी की बीमारी हो सकती है समाप्त Console Corptech
जिला चिकित्सालय शक्ति में विश्व क्षय दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम
ALERT T.B-टी बी की बीमारी को लेकर जिले के स्वास्थ्य महकमें ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम, विश्व क्षय दिवस के रूप में 24 मार्च को पूरी दुनिया मे होंगे कार्यक्रम,CMHO राठौर ने कहा- 6 माह के कोर्स से टी बी की बीमारी हो सकती है समाप्त Console Corptech
24 मार्च को पूरी दुनिया में मनाया जाएगा विश्व क्षय दिवस
ALERT T.B-टी बी की बीमारी को लेकर जिले के स्वास्थ्य महकमें ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम, विश्व क्षय दिवस के रूप में 24 मार्च को पूरी दुनिया मे होंगे कार्यक्रम,CMHO राठौर ने कहा- 6 माह के कोर्स से टी बी की बीमारी हो सकती है समाप्त Console Corptech
जिला चिकित्सालय शक्ति में विश्व क्षय दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम

ALERT T.B-टी बी की बीमारी को लेकर जिले के स्वास्थ्य महकमें ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम, विश्व क्षय दिवस के रूप में 24 मार्च को पूरी दुनिया मे होंगे कार्यक्रम,CMHO राठौर ने कहा- 6 माह के कोर्स से टी बी की बीमारी हो सकती है समाप्त

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-भारत वर्ष में 24 मार्च को विश्व क्षय दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी तारतम्य में सीएमएचओ कार्यालय सक्ती में सीएमएचओ डॉ सूरज सिंह राठौर, डीपीएम अर्चना तिवारी, ब्लॉक टीबी सुपरवाइजर विनोद राठौर और संजय बंजारे की उपस्थिति में टीबी दिवस मनाया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सूरज सिंह राठौर के मार्गदर्शन में टीबी कार्यक्रम नित नए आयाम को छूते हुए राज्य द्वारा 2023 में पुरुषकृत भी किये गए है एवं स्वयं 2025 तक टीबी मुक्त करने की शपथ ली एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी शपथ दिलाई गई

*सीएमएचओ डॉ सूरज सिंह राठौर एवं सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर राठौर द्वारा टीबी बीमारी के बारे विस्तृत जानकारी दी गई।टीबी एक संक्रामक बीमारी हैं, जो कि माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक बैक्टीरिया के कारण होता है,संक्रमित ब्यक्ति के खांसने या छीकने से टीबी की बैक्टीरिया हवा के माध्यम से एक से दूसरे ब्यक्ति में फैलती है। इसलिये सभी को टीबी के लक्षण न होने पर भी समय समय पर टीबी की जांच कराते रहना चाहिए। जिससे आवश्यक दवा लेकर इस बीमारी से बचा जा सके। जबकि भारत वर्ष के सभी अस्पतालो में जांच और दवा पूरी तरह से निःशुल्क हैं। चिंताजनक स्थिति यह है कि दुनिया भर में इस बीमारी से वर्ष में 14 से 15 लाख लोगों की मृत्यु टीबी से होती हैं, जबकि 1करोड़ लोग इस बीमारी की चपेट में आते है। *जिला सक्ति की बात करे तो 2023 में 589 टीबी मरीज मिले जिसमें सक्ती 188, डभरा 137, मालखरौदा 124, जैजैपुर 140 था*

वर्तमान में इस बीमारी का इलाज संभव है, परन्तु मरीज दवाओं का पूरा कोर्स न करने या मरीज ठीक हो गया हूँ यह मानकर दवा खाना छोड़ देता हैं, जिसके कारण मरीज गम्भीर स्थिति में फस जाता है और कोई भी एन्टीबायोटिक उसको असर नहीं करती है जिससे मरीज को बचा पाना काफी मुश्किल हो जाता हैं,टीबी से प्रभावित करने वाली अंगों की बात की जाए तो यह फेफड़ो को ज्यादा तर प्रभावित करती हैं साथ ही अन्य अंगों जैसे हृदय, हड्डी, गुर्दे, आत, आदि को भी प्रभावित करती हैं, इस बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं दो सप्ताह से अधिक की खाँसी, लगातार रात के समय बुखार आना, रात में पसीना आना, बलगम में खून, वजन घटना, भूख न लगना

*इस तरह के लक्षण मिलने पर नजदीकी अस्पताल में जाकर डॉक्टर से परामर्श और जाँच जरूर कराए। टीबी की जांच के लिये उच्च गुणवत्ता की मशीन भी जिला सक्ती के चारो ब्लॉक में लगाई गई हैं जिसमे कम समय मे टीबी की पहचान की जा सकती हैं। *टीबी होने पर 6माह का दवा का पूरा कोर्स कर अपनी जान बचा सकते है,टीबी मरीजों को शासन द्वारा पोषण आहार के लिये दवा की पूरी अवधि तक 500 रुपये प्रतिमाह प्रदान की जाती हैं। जो कि डीबीटी के माध्यम से मरीज के खाते में ट्रांसफर होती है,जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों द्वारा टीबी मरीजो को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार प्रदान कर अतिरिक्त लाभ प्रदान की जाती हैं। कार्यक्रम में जिले के समस्त एमएलटी, आरएमए, सेक्टर सुपरवाइजर, सीएचओ एवं हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद थे।*

ALERT T.B-टी बी की बीमारी को लेकर जिले के स्वास्थ्य महकमें ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम, विश्व क्षय दिवस के रूप में 24 मार्च को पूरी दुनिया मे होंगे कार्यक्रम,CMHO राठौर ने कहा- 6 माह के कोर्स से टी बी की बीमारी हो सकती है समाप्त Console Corptech
जिला चिकित्सालय शक्ति में विश्व क्षय दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम

प्रातिक्रिया दे

Back to top button