

कृषि वैज्ञानिक खरे पहुंचे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में, विद्यार्थियों को दी कृषि तकनीक की जानकारी, स्वरोजगार की दिशा में कृषि क्षेत्र को भी बताया उन्नत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति का 7 दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भूरसीडीह में आयोजित किया जा रहा, जिसमें तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में डॉ चंद्रशेखर खरे कृषि वैज्ञानिक जांजगीर और विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो मुन्ना लाल सीदार ( कार्यक्रम अधिकारी शासकीय नवीन महाविद्यालय नगरदा) ने शिविरार्थियों को कृषि और युवा भारत के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। डॉ खरे ने कृषि पशुपालन और उद्यानिकी में रोजगार की संभावना को बताते हुए दामिनी ऐप ,कृषि ऐप की जानकारी दी।उन्होंने निःशुल्क प्रशिक्षण सिलाई बुनाई ,मत्स्य पालन,मधुमक्खी पालन आदि को बताया ।प्रो मुन्ना लाल सीदार ने भारतीय इतिहास का महत्व ,राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य और छात्रों के समय प्रबंधन पर बात कही।इसी क्रम में चतुर्थ दिवस में मुख्य अतिथि छबि लाल राठौर कार्यक्रम अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोरथा और संतोष कुमार अनंत कार्यक्रम अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली कला बौद्धिक परिचर्चा में शामिल हुए।कार्यक्रम अधिकारी राठौर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इससे छात्रों का समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास होता है अब और विज्ञान विषय का महत्व को बताया । आज विज्ञान में नई नई तकनीक आ रही है उनसे रूबरू कराया गया ।संतोष कुमार अनंत ने सभी छात्र छात्राओं को व्यक्तित्व निर्माण की जानकारी दी और अपनी मधुर आवाज में सुंदर साक्षरता गीत प्रस्तुत किए।”शिविरार्थियों द्वारा दैनिक दिनचर्या का समय पर पालन कर शिविर के माध्यम से जनजागरुकता कर रहे है।ग्राम भूरसीडीह के देवालय और तालाब की साफ सफाई किया गया और लोगों को स्वच्छता और नशामुक्ति के बारे में रैली निकालकर जागरूक किया।रासेयो खेल और जनसंपर्क करके रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी ने भागीदारी की।कार्यक्रम अधिकारी सोमेश कुमार घिटोड़े, प्रो हेमपुष्पा चंद्रा,यज्ञचरण राठिया,प्रो सीमा साहू सहायक कार्यक्रम अधिकारीऔर स्वयं सेवकों के सहयोग से कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है।ग्रामवासी भी कार्यक्रम में भाग ले रहे है।