वर्षों बाद रामप्रताप को भाजपा ने भेजा विधानसभा चुनाव जीतने शक्ति जिले में समन्वय बनाने, तीनों विधानसभाओं में ली पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री ने बैठक, विधानसभा टिकट के दावेदारों की भी रही भीड़
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा में एक समय तक दबंग एवं कुशल संगठन महामंत्री के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले रामप्रताप सिंह को छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए संगठनात्मक प्रवास की जिम्मेदारी दी है, जिसके तहत राम प्रताप सिंह 20 एवं 21 अगस्त को नवगठित शक्ति जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में प्रवास पर निकले तथा उन्होंने अलग-अलग तीनों विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनकी नब्ज टटोली, साथ ही सभी पार्टी जनों को एकजुटता के साथ चुनाव में काम करने का भी आग्रह किया
वहीं इस दौरान पार्टी द्वारा वरिष्ठ जनों को भी बैठकों में आमंत्रित कर पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री से उनकी मुलाकात भी करवाई गई ,तथा वरिष्ठ जनों का सम्मान भी किया गया, पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह अभिभाजित मध्य प्रदेश के समय बिलासपुर संभाग के संगठन मंत्री का भी दायित्व संभाल चुके हैं, तथा शक्ति क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में उनका काफी प्रभाव भी देखा जाता है, एवं रामप्रताप सिंह का यह दौरा भाजपा के लिए कितना फायदेमंद होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा, किंतु वर्षों के बाद पार्टी के पुराने कार्यकर्ता रामप्रताप सिंह को अपने बीच पाकर उत्साहित जरूर नजर आए तथा रामप्रताप सिंह के साथ शक्ति जिला भाजपा के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी साथ रहे, ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री के रूप में रामप्रताप सिंह की वर्षों पूर्व पार्टी ने विदाई कर उन्हें तत्कालीन डॉ रमन सिंह की सरकार में वनौषधि बोर्ड का चेयरमैन बनाया था, तथा सरकार जाने के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश में मोर्चाओ के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी थी,किंतु रामप्रताप सिंह का जो दबदबा संगठन प्रदेश महामंत्री के रूप में देखा जाता था वह दबदबा आज नजर नहीं आता एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री का दायित्व पवन कुमार साय संभाल रहे हैं