*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरव्यवसायव्यापारसक्ती

लो आ गए अब नेताओं के चुनाव के बाद व्यापारियों के चुनाव, हिंदुस्तान के सबसे बड़े व्यापारियों के संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव का बिगुल बजा,कल 17 मार्च से 20 मार्च तक होगा नामांकन दाखिला, चेंबर सदस्यों की पूछ परख चालू, जिलों में हो रहा पार्टियों का आयोजन, वोट डलवाने बाराती की तरह ले जाएंगे प्रत्याशी, 35 जिलों में करीब 28000 चैंबर के सदस्य करेंगे अपने मत का प्रयोग

लो आ गए अब नेताओं के चुनाव के बाद व्यापारियों के चुनाव, हिंदुस्तान के सबसे बड़े व्यापारियों के संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव का बिगुल बजा,कल 17 मार्च से 20 मार्च तक होगा नामांकन दाखिला, चेंबर सदस्यों की पूछ परख चालू, जिलों में हो रहा पार्टियों का आयोजन, वोट डलवाने बाराती की तरह ले जाएंगे प्रत्याशी, 35 जिलों में करीब 28000 चैंबर के सदस्य करेंगे अपने मत का प्रयोग kshititech
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर
लो आ गए अब नेताओं के चुनाव के बाद व्यापारियों के चुनाव, हिंदुस्तान के सबसे बड़े व्यापारियों के संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव का बिगुल बजा,कल 17 मार्च से 20 मार्च तक होगा नामांकन दाखिला, चेंबर सदस्यों की पूछ परख चालू, जिलों में हो रहा पार्टियों का आयोजन, वोट डलवाने बाराती की तरह ले जाएंगे प्रत्याशी, 35 जिलों में करीब 28000 चैंबर के सदस्य करेंगे अपने मत का प्रयोग kshititech
चेंबर के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी रायपुर

लो आ गए अब नेताओं के चुनाव के बाद व्यापारियों के चुनाव, हिंदुस्तान के सबसे बड़े व्यापारियों के संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव का बिगुल बजा,कल 17 मार्च से 20 मार्च तक होगा नामांकन दाखिला

रायपुर छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

रायपुर- गांव के पांच से लेकर लोकसभा के सांसद तक के राजनैतिक दलों के नेताओं के चुनाव संपन्न होने के बाद अब हिंदुस्तान में व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव का बिल्कुल बज गया है, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चेंबर चुनाव जो कि विगत वर्ष तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिए गए थे, किंतु अब पुनः चैंबर की संवैधानिक गाइडलाइन के अनुरूप नए सत्र के लिए चुनाव कराने आवश्यक है, जिसे देखते हुए विगत महीनों से चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी, तथा 17 मार्च से नामांकन दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी एवं पूरे चुनाव को संपन्न कराने के लिए चैंबर द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली के नेतृत्व में सहयोगी सदस्यों की पूरी टीम इस विधिवत्त संपन्न कराने में जुटी हुई है, तथा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इन इंडस्ट्रीज के चुनाव जहां पूरे 35 जिलों में संपन्न होंगे तो वहीं 35 जिलों के मतदाताओं की सूची भी ऑनलाइन वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, जिससे कोई भी व्यापारी सदस्य वेबसाइट पर जाकर अपनी मतदाता सूची चेक कर सकता है

*छत्तीसगढ़ में चेंबर चुनाव को लेकर 15 मार्च 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक रायपुर में संपन्न हुई है, जिसमें आवश्यक जानकारी दी गई है,जसके अंतर्गत

01- प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष सहित 33 जिला उपाध्यक्ष और 33 जिला मंत्री पद के लिए होंगे चुनाव
02- रायपुर जिला में 8 जिला उपाध्यक्ष और 8 जिला मंत्री पद हेतु चुनाव होंगे
03- अन्य 25 जिलों में एक उपाध्यक्ष और एक मंत्री पद के लिए चुनाव होंगे
04- छत्तीसगढ़ के जिन जिलों में उपाध्यक्ष एवं मंत्री के चुनाव होंगे उनमें सरगुजा जिला, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर,
कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,
रायगढ़, जशपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़,
बिलासपुर, मुंगेली, सक्ती, कोरबा,
जांजगीर-चांपा, बलोदा बाजार-भाटापारा
धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, दंतेवाड़ा, कांकेर,
दुर्ग, भिलाई, बालोद,
राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा है
05- 17 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे,विस्तृत जानकारी चैंबर वेबसाइट www.cgchamber.org पर देख सकते हैं।
06- नामांकन शुल्क: अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष पद के लिए रु 31 हजार रुपये है एवम, जिला उपाध्यक्ष एवं जिला मंत्री पद के लिए रु15 हजार रुपये निर्धारित किया गया है
07- अभ्यर्थी को नामांकन पत्र के साथ पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।
08- माननीय द्वितीय अपीलीय अधिकारी, उप सचिव, छत्तीसगढ़ शासन ने अपील पर सुनवाई उपरांत 13 मार्च 2025 को आदेश जारी कर चेंबर संविधान संशोधन को विधिसम्मत नहीं मानते हुए निरस्त किया है, एवं पूर्व की नियमावली/संविधान को प्रभावशील कर दिया है।
उपरोक्त आदेश 15 मार्च की दोपहर प्राप्त होने के बाद चेंबर निर्वाचन समिति की बैठक संध्या संपन्न हुई,जिसमें मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली, निर्वाचन अधिकारी रमेश गांधी, प्रकाश गोलछा, महावीर तालेड़ा, के सी माहेश्वरी, अनिल कुचेरिया, संजय जोशी उपस्थित थे

उल्लेखित हो कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वर्तमान में अमर पारवानी प्रदेश अध्यक्ष हैं, एवं वे विगत वर्ष केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों के लिए बनाए गई राष्ट्रीय स्तर की सलाहकार समिति में भी शामिल किए गए थे एवं चैंबर चुनाव को लेकर जहां घमासान मचा हुआ है, तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रमुख रूप से जय व्यापार पैनल इसके प्रमुख अमर परवानी हैं एवं व्यापारी एकता पेनल इसके प्रमुख श्री चंद सुंदरानी रहे हैं, तथा इन दोनों पैनलों के बीच ही जमकर खींचातानी मची हुई है, एवं वर्तमान में भी चुनाव को लेकर जहां सारे व्यापारी लामबंद हो गए हैं तो वहीं व्यापारियों की पूछ परख भी चालू हो गई है, एवं चेंबर के चुनाव काफ़ी प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव होते हैं तथा प्रत्येक जिलों में उपाध्यक्ष- मंत्री के चुनाव को लेकर भी जिलों में व्यापारी सदस्य सक्रियता के साथ प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं, वहीं प्रदेश स्तर पर चेंबर के अलावा व्यापारियों का एक और संगठन एसोसिएशन ऑफ चेंबर ऑफ कॉमर्स भी सक्रिय है,इसके प्रमुख आनंद चोपकर एवं कन्हैया अग्रवाल रायपुर है, तथा यह संगठन भी व्यापारियों के हितों के लिए काम करता है, तो वहीं प्रदेश स्तर के संगठन के साथ-साथ बिलासपुर संभागीय स्तर पर भी संभागीय चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक संगठन विगत कई दशकों से कम कर रहा है,इसके प्रमुख बिलासपुर के बेनी गुप्ता एवं रामावतार अग्रवाल इस संगठन के प्रमुख हैं

Back to top button