कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी शक्ति ने ली मतदान केंद्रों की व्यवस्था की जानकारी, आगामी विधानसभा निर्वाचन को लेकर शहर में तैयारियां जोरों से
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-शक्ति जिले की आईएएस कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के दिशा- निर्देशानुसार शक्ति नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह ने 22 जुलाई को शहर के सभी मतदान केंद्रों में पहुंचकर वहां मतदान केंद्रों की स्थिति की जानकारी ली,तो वही मतदान केंद्रों में विधानसभा निर्वाचन के दौरान आवश्यक सुविधाओं एवं मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो तथा मतदान केंद्र मतदाताओं की सुविधा अनुरूप एवं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हो इस दृष्टिकोण से समीक्षा की, साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी मतदान केंद्रों के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए साथ ही कहा कि शक्ति शहरी क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र पूर्ण रूप से व्यवस्थित हो तथा सभी कमियों को समय रहते ठीक कर उसे बेहतर बनाये, मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह के साथ नगर पालिका के कर्मचारी भी मौजूद रहे
इस दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह ने प्रमुख रूप से शक्ति विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 150 हरिजन वार्ड,151 कसेर पारा वार्ड, 152 राजापारा वार्ड,153 बाजार पारा वार्ड-154-अस्पताल वार्ड,155 गुरुद्वारा वार्ड,156 हटरी वार्ड, 157 हरिगुजर वार्ड,158 रानीसागर पारा वार्ड, 159 अखराभाटा वार्ड, 160 नारायण सागर वार्ड, 161 कचहरी चौक वार्ड, 162 अग्रसेन चौक वार्ड, 163 ऑफिसर कॉलोनी वार्ड, 164 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड,165 झूल कदम वार्ड, 166 स्टेशन पारा वार्ड का निरीक्षण किया