तोपनों के निर्देशन में धान पर प्रशासन का शिकंजा- शक्ति जिले में अवैध धान भंडारण व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 500 बोरी धान जब्त, रजत जयंती पर शक्ति में 29 जनवरी को लगेगा विशेष शिविर



धान पर प्रशासन का शिकंजा- शक्ति जिले में अवैध धान भंडारण व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 500 बोरी धान जब्त, रजत जयंती पर शक्ति में 29 जनवरी को लगेगा विशेष शिविर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-सक्ती जिले में धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी एवं सुचारु बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्त निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार 25 जनवरी 2026 की रात्रि को विकासखंड जैजैपुर अंतर्गत ग्राम परसदाडीह में अवैध धान भंडारण एवं परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान ग्राम परसदाडीह स्थित एक किराना दुकान में पिकअप वाहन में लगभग 100 बोरी धान लोडिंग की स्थिति में पाया गया। मौके पर जांच करने पर संबंधित व्यक्ति धान के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके अतिरिक्त पास ही स्थित एक गोदाम में 400 बोरी धान का अवैध रूप से भंडारण पाया गया।कार्रवाई के दौरान पिकअप वाहन सहित 100 बोरी धान को जब्त कर थाना जैजैपुर के सुपुर्द किया गया। वहीं गोदाम में पाए गए 400 बोरी धान को भी जब्त करने की विधिवत कार्यवाही की गई। इस दौरान तहसीलदार श्री रविशंकर राठौर और उनकी पूरी टीम उपस्थित थी।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता, अवैध भंडारण, परिवहन या कालाबाजारी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण एवं निगरानी जारी है तथा आम नागरिकों से अपील की गई है कि अवैध धान खरीदी या भंडारण की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
रजत महोत्सव के अंतर्गत पेंशन एवं वेतन निर्धारण शिविर का होगा आयोजन,पेंशन निराकरण, वेतन निर्धारण, सेवा सत्यापन आदि के लिए शिविर 29 जनवरी को
सक्ती-छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश में रजत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शासन द्वारा वित्त विभाग के कार्यक्रम आयोजन हेतु 23 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक का सप्ताह निर्धारित किया गया है। संचालनालय वित्त के निर्देशानुसार इस अवधि में संभाग एवं जिला स्तर पर शिविर आयोजित कर पेंशन एवं वेतन निर्धारण से संबंधित लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। इसी तारतम्य में संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन बिलासपुर संभाग द्वारा संभाग के सभी जिलों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं,कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिला सक्ती में यह शिविर 29 जनवरी 2026 को जिला कोषालय कार्यालय, सक्ती में कार्यालयीन समय में आयोजित किया जाएगा। शिविर में पेंशन निर्धारण एवं वेतन निर्धारण, सेवा सत्यापन आदि के प्रकरणों का निराकरण संयुक संचालक कोस लेखा एवं पेंशन बिलासपुर संभाग जिला बिलासपुर के अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा। जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेन्द्र पटेल द्वारा आग्रह किया गया है कि जिले के जिन कार्यालयों के पेंशन व वेतन निर्धारण प्रकरण आदि लंबित हैं, वे कार्यालय प्रमुख एवं प्रभारी लिपिक स्वयं उपस्थित रहकर आवश्यक दस्तावेजों एवं अभिलेखों के साथ प्रकरणों का निराकरण करा सकते हैं।



