खरसिया के युवा भाजपा नेताओं ने करी भाजपा की महिला विधायक गोमती साय से मुलाकात, तरुण सिंह ठाकुर एवं मोनू केसरी के नेतृत्व में मिले कार्यकर्ता, 19 जुलाई को युवा नेताओं ने दी छत्तीसगढ़ के नक्सली हमले के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- खरसिया शहर के भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा नेता तरुण सिंह ठाकुर एवं मोनू केसरी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की आदिवासी महिला विधायक श्रीमती गोमती साय से उनके पत्थलगांव स्थित निवास में जाकर मुलाकात की, तथा इस दौरान भाजपा नेता तरुण सिंह ठाकुर एवं मोनू केसरी ने लोकसभा के चुनाव में खरसिया विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को लगभग 15000 वोटो से मिली भारी जीत के लिए सभी पार्टी पदाधिकारीयो का आभार व्यक्त किया, साथ ही विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से श्रीमती गोमती साय को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं गोमती साय के साथ खरसिया के भाजपा नेताओं की लगभग 30 मिनट तक हुई राजनीतिक चर्चा में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई साथ ही आने वाले समय में स्थानीय नगरीय निकाय के चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई
खरसिया के युवा नेताओं ने दी नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
सकती- 19 जुलाई को खरसिया शहर में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेताओं ने नक्सली हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी, इस अवसर पर उपस्थित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नक्सली हमले में शहीद जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी ,तथा हम नक्सलियों की इस कायराना करतूत की निंदा करते हैं, साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नक्सल मोर्चे पर उनसे निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाई है, तथा आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलेगा इस दौरान प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सोनू पार्षद, मोनू केसरी, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष राधे राठौर, उपाध्यक्ष गौरव बनर्जी, नगर मंत्री गोपाल गिरी, पंकज राय, पत्रकार लतीफा अहमद,विक्की अग्रवाल बारदाना,गोपाल यादव, नटवर यादव,बालेश्वर साहू, श्री तिवारी जी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे