


शक्ति थाना टीआई तिवारी की सक्रियता- 13 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफतार,SP अंकिता शर्मा के निर्देशन में अवैध महुआ शराब के खिलाफ चल रहा ताड़-बतोड़ अभियान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- पुलिस थाना क्षेत्र शक्ति में टीआई बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में अवैध महुआ शराब के खिलाफ ताड बतोड़ कार्यवाही जारी है,इसी श्रृंखला में थाना सक्ती जिला सक्ती में13 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपीयो को गिरफतार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है,थाना सक्ती पुलिस की कार्यवाही दिनांक 26.07.2024 में जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर (रापुसे) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध जुओं सट्टा शराबऔर नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिए गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना सक्ती प्रभारी के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था,घटना दिनांक 26.07.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि गेवाडीन कालोनी सक्ती निवासी 1. दुमान दास भारद्वाज 2. गुडडी सतनामी निवासी गेवाडिन कॉलोनी सक्ति अपने निवास स्थान के पास में हाथ भट्टी से निर्मित देसी महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी 1. दुमान दास भारद्वाज पिता कोटवार भारद्वाज साकिन गेवाडिन कॉलोनी सक्ती थाना सक्ती के कब्जे से 07 लीटर हाथ भटठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब 2. गुडडी सतनामी पति बाबुलाल लहरे साकिन गेवाडिन कॉलोनी सक्ती थाना सक्ती के कब्जे से 06 लीटर हाथ भटठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब जुमला 13 लीटर हाथ भटठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब मिलने से आरोपियो को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में रिमांड पर भेजा गया है,कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रिजेश तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक समीर डूंगड़ूँग, प्रधान आर संजीव शर्मा आर जोगेश राठौर,याद राम चंद्रा , गणेश राम साहु महिला आर आफसा परवीन का विशेष योगदान रहा