



मायानगरी मुंबई में भागवत कथा करेंगे आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी, 30 जुलाई से 2 अगस्त तक कुर्ला वेस्ट के श्री बालाजी मंदिर में होगा कथा का आयोजन
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-देश के सुप्रसिद्ध भागवत कथा वाचक आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी आगामी 26 जुलाई से 2 अगस्त तक मायानगरी मुंबई के राजेंद्र अग्रवाल (मावा वाले) के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में अपनी अमृतमय वाणी से कथा का रसपान कराएंगे, उपरोक्त कथा का आयोजन मायानगरी मुंबई के श्री बालाजी मंदिर, स्टेशन रोड कुर्ला वेस्ट में किया गया है, तथा श्रीमद् भागवत कथा आयोजन को लेकर जहां आयोजक सहित सभी सदस्य जुटे हुए हैं
तो वही उपरोक्त श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्रावण पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर किया जा रहा है,आयोजक राजेंद्र अग्रवाल (मावा वाले) ने भी समस्त धर्म प्रेमियों को इस श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में उपस्थित होकर कथा श्रवण करने की अपील की है, ज्ञात हो कि आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी (मथुरा वाले) सुप्रसिद्ध कथा वाचको में पहचाने जाते हैं, एवं देश के विभिन्न शहरों में इनकी समय-समय पर भागवत कथाएं एवं विभिन्न प्रकार के पूजा-अर्चना देश कार्यक्रम संपन्न होते हैं, साथ ही बाराद्वार के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में भी प्रतिवर्ष गोस्वामी परिवार द्वारा शहर तथा धर्म प्रेमियों के सहयोग से श्याम महोत्सव एवं विभिन्न प्रकार के बड़े धार्मिक आयोजन किए जाते हैं, तथा विगत महीने ही बाराद्वार शहर में आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी के मार्गदर्शन में 1008 श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन संपन्न हुआ था

