आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी 11 जुलाई से 24 जुलाई तक श्रावणी मास पर करेंगे शिवजी का रुद्राभिषेक, 1000 कमल फूलों से होगा बाबा का श्रृंगार, 25 जुलाई से 4 अगस्त तक उड़ीसा के विभिन्न शहरों में होगा रुद्राभिषेक कार्यक्रम, 6 अगस्त को रायगढ़ में पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक करेंगे गोस्वामी जी


आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी 11 जुलाई से 24 जुलाई तक श्रावणी मास पर करेंगे शिवजी का रुद्राभिषेक, 1000 कमल फूलों से होगा बाबा का श्रृंगार, 25 जुलाई से 4 अगस्त तक उड़ीसा के विभिन्न शहरों में होगा रुद्राभिषेक कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- पूरे विश्व में बाबा भोलेनाथ की आराधना का पुनीत पावन पर्व श्रावणी मास सावन का महीना प्रारंभ हो चुका है, एवं सावन के महीने में जहां बाबा भोलेनाथ की आराधना विभिन्न माध्यमों से उनके भक्त करते हैं,तो वहीं देश के सुप्रसिद्ध भागवत कथा आचार्य आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी मथुरा वाले के सानिध्य में भी श्रावणी मास के पावन मौके पर कोलकाता सहित देश के विभिन्न स्थानों पर बाबा भोलेनाथ के रुद्राभिषेक का आयोजन संपन्न होगा,श्रावण मास अन्तर्गत दिनांक 11 जुलाई से रुद्राभिषेक का कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है, एवं यह आयोजन 24 जुलाई तक कलकत्ता में प्रतिदिन होंगा, इस संबंध में परम पूज्य आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी ने बताया कि भगवान शिव के रूद्राभिषेक एवं भगवान शिव के नित्य प्रतिदिन 1000 कमल फूलों से अर्चना श्रृंगार किया जा रहा है साथ ही 25 जुलाई को उड़ीसा के बुर्ला में,26 जुलाई को उड़ीसा के संबलपुर में,27 जुलाई को उड़ीसा के बरगढ में,28 जुलाई को उड़ीसा के बलांगीर में,29 जुलाई उड़ीसा के लड्डूगाँव में,30 जुलाई को उड़ीसा के धर्मगढ में,30 जुलाई को उड़ीसा के जूनागढ में,31 जुलाई को उड़ीसा के केसिंगा में,01अगस्त उड़ीसा के कांटांभांजी में,02 अगस्त से 4 अगस्त तक उड़ीसा के बलांगीर में प्रवास एंव रूद्राभिषेक पूजन होंगा,एवम 05 और 06 अगस्त को रायगढ में गुरुदेव का प्रवास और रूद्राभिषेक होंगा, जिसमें 1100 पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका रूद्राभिषेक किया जायेगा, परम पूज्य आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी जी के सानिध्य में होने वाले इस रुद्राभिषेक कार्यक्रम को लेकर जहां आयोजक परिवार भी उत्साहित है, तो वहीं बाबा भोलेनाथ की विधिवत मथुरा के सुप्रसिद्ध पंडितों की टोली के साथ पूजा- अर्चना कर समस्त अभिषेक के कार्यक्रम संपन्न कराए जाते हैं, एवं इस संबंध में आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी कहते हैं कि बाबा भोलेनाथ सभी संकटों का निवारण करते हैं, तथा उनके स्मरण मात्र से ही मनुष्य की सारी विपदाएं समाप्त हो जाती है, तो वहीं सावन का महीना बाबा भोलेनाथ की आराधना का एक पवित्र मास है


