शक्ति शहर में घर बैठे ही आधार कार्ड,राशन कार्ड एवं विभिन्न सेवाएं निशुल्क– नगर पालिका शक्ति में मितान योजना अंतर्गत 18 प्रकार की सेवाएं दी जा रही नागरिकों को, 22 सितंबर को स्वच्छता दीदीयों के लिए हुआ विशेष शिविर का आयोजन, सीएमओ संजय सिंह के निर्देशन में मितान चंद्रशेखर नेताम ने उपलब्ध करवाई सेवाएं, डेंगू से बचाव हेतु बतौर सतर्कता शक्ति में फॉगिंग वाहन से हुआ धुएं का छिड़काव




शक्ति शहर में घर बैठे ही आधार कार्ड,राशन कार्ड एवं विभिन्न सेवाएं निशुल्क– नगर पालिका शक्ति में मितान योजना अंतर्गत 18 प्रकार की सेवाएं दी जा रही नागरिकों को, 22 सितंबर को स्वच्छता दीदीयों के लिए हुआ विशेष शिविर का आयोजन, सीएमओ संजय सिंह के निर्देशन में मितान चंद्रशेखर नेताम ने उपलब्ध करवाई सेवाएं, डेंगू से बचाव हेतु बतौर सतर्कता शक्ति में फॉगिंग वाहन से हुआ धुएं का छिड़काव
शक्ति छत्तीसगढ़ में कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा सभी नगरीय क्षेत्र में प्रारंभ की गई मितान योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद शक्ति में भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह के दिशा- निर्देश में 22 सितंबर को मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत स्वच्छता दीदीयों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपरोक्त योजना के अंतर्गत 18 प्रकार की सेवाएं दी गई,एवम घर बैठे ही नागरिकों को ये सुविधाएं मिलेगी, उन्हें नगर पालिका एवं अन्यत्र कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है
उपरोक्त संबंध में नगर पालिका शक्ति के मितान चंद्रशेखर नेताम ने बताया कि 22 सितंबर के शिविर में नगर पालिका शक्ति की स्वच्छता दीदीयों के लिए विशेष रूप से यह शिविर लगाया गया था, जिसमें राशन कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, गुमास्ता श्रम कार्ड,0 से 5 वर्ष के बच्चों का नया आधार कार्ड ,आधार कार्ड अपडेशन,सहित सभी सेवाएं दी जा रही है, तथा उपरोक्त शिविर में राशन कार्ड जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र एवं गुमास्ता का वितरण 22 सितंबर को किया गया, वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने भी बताया कि मितान योजना का लाभ शक्ति शहर के प्रत्येक 18 वार्डों की जनता उठा रही है तथा इस सेवा से जहां नागरिकों में उत्साह है तो वहीं पहली बार छत्तीसगढ़ प्रदेश में ऐसा हुआ है कि लोगों को घर बैठे ही सारी सेवाएं निशुल्क मिल रही हैं
वहीं मितान चंद्रशेखर नेताम ने भी आगंतुक समस्त हितग्राहियों एवं स्वच्छता दीदीयों का भी आभार व्यक्त किया है, ज्ञात हो की शक्ति नगर पालिका में मितान योजना के अंतर्गत चंद्रशेखर नेम को प्रभारी बनाया गया है तथा लोग घर बैठे ही मोबाइल फोन के माध्यम से उन्हें सूचना कर सकते हैं तथा मितान आपके घर पहुंच कर आपको सारी सेवाएं उपलब्ध करवाएगा, नगर पालिका शक्ति द्वारा शहर के सभी 18 वार्डो एवं प्रमुख मार्गो में वर्तमान में डेंगू के प्रकोप एवं मच्छरों के प्रकोप से बचाव की दिशा में बतौर सतर्कता फॉगिंग वाहन से धुआं छोड़ जा रहा है, तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह के दिशा- निर्देशन में यह कार्य तेजी से शाम के समय चल रहा है