



जांजगीर स्थित आनंदन धाम में 04 से 06 जनवरी तक होंगा सद्गुरु रितेश्वर महाराज का तीन दिवसीय प्राकट्य महोत्सव,एडवोकेट गिरधर जायसवाल ने दी जानकारी
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती –राट्रीय सन्त आनंदम धाम वृन्दावन के पीठाधीश्वर सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का प्राकट्य महोत्सव उनके अनुयायियों द्वारा देश के किसी भी हिस्से में मनाया जाता रहा है इस सम्बंध में आनंदम धाम से जुड़े रितेश्वर महाराज के अनुयायी अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने बताया कि लम्बे अरसे बाद उनका छत्तीसगढ़ पदार्पण हो रहा है इस वर्ष 4 से जनवरी से 6 जनवरी तक जांजगीर के आगे रास्ट्रीय राज मार्ग में अमरताल स्थित आनंदम धाम में मनाये जाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों से गुरुभाइयों अनुयायियों के लिये रुकने एव कार्यक्रम स्थल तक आने जाने की व्यवस्था जांजगीर नैला में आयोजन समितियों द्वारा किया जा रहा है तीन दिवसीय प्राकटय महोत्सव में आने वाले लोगो का पंजीयन पहले से किया जा रहा ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो 4 जनवरी को सद्गुरु देव के आगमन के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का समय निर्धारित किया गया है अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने बताया कि यह महोत्सव संघर्ष पूर्ण जीवन से उत्सव पूर्ण जीवन की ओर ले जाने का अलौकिक अवसर हैं पंजीयन कराये जाने हेतु आन लाइन एवँ ऑफ लाइन व्यवस्था समिति द्वारा की गईं हैं


