छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

हसदेव अरण्य को लेकर 10 जनवरी को शक्ति में निकलेगी महाविरोध रैली,सुबह 10:00 बजे से होगा भव्य आयोजन, पूरे छत्तीसगढ़ में चल रही है विरोध की बयार

<em>हसदेव अरण्य को लेकर 10 जनवरी को शक्ति में निकलेगी महाविरोध रैली,सुबह 10:00 बजे से होगा भव्य आयोजन</em>, पूरे छत्तीसगढ़ में चल रही है विरोध की बयार kshititech
हसदेव बचाओ को लेकर प्रस्तुत कविताओं के माध्यम से भावना
<em>हसदेव अरण्य को लेकर 10 जनवरी को शक्ति में निकलेगी महाविरोध रैली,सुबह 10:00 बजे से होगा भव्य आयोजन</em>, पूरे छत्तीसगढ़ में चल रही है विरोध की बयार kshititech
हसदेव अरण्य बचाओ अभियान

हसदेव अरण्य को लेकर 10 जनवरी को शक्ति में निकलेगी महाविरोध रैली,सुबह 10:00 बजे से होगा भव्य आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में हसदेव अरण्य को लेकर चल रहे विरोध अभियान के तहत जहां राज्य में सत्ता बदलते ही विपक्ष एवं प्रदेश की विभिन्न संस्थाएं हसदेव अरण्य क्षेत्र में पेड़ों को बचाने की दिशा में पुनःएक अभियान चला रही है, तो वहीं 10 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से शक्ति जिले में भी हसदेव बचाओ- छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान के तहत महा विरोध रैली आयोजित की जाएगी तथा इस विरोध रैली का सोशल मीडिया के माध्यम से जहां वृहद रूप से प्रचार प्रसार हो रहा है, तो वहीं आयोजकों का कहना है कि हसदेव अरण्य के तहत जो जंगलों की कटाई हो रही है उसे बंद होना चाहिए एवं प्रकृति की कटाई कर छत्तीसगढ़ को विनाश की ओर ले जाया जा रहा है, एवं इसके लिए पूर्व में भी विरोध हो चुका है किंतु यह कटाई निरंतर जारी है तथा आयोजको का कहना है कि हमें हसदेव अरण्य के वृक्षों की कटाई कर कोयला नहीं चाहिए बल्कि हमें सुरक्षित पेड़ चाहिए एवं जंगल चाहिए

प्रातिक्रिया दे

Back to top button