छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती पर पुस्तक मेले का आयोजन हुआ शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में, ज्ञानवर्धक उपयोगी पुस्तकों का लाभ मिला महाविद्यालय के विद्यार्थियों को, शक्ति जिले का अग्रणी कॉलेज है क्रांति कुमार




छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती पर पुस्तक मेले का आयोजन हुआ शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शासकीय क्रांति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ती में छत्तीसगढ़ रजत जयंती जिला स्तरीय पुस्तक मेला कार्यक्रम संपन्न हुआ है,शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ती में 08 सितंबर को छत्तीसगढ़ रजत जयंती जिला स्तरीय पुस्तक मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि में चेतन साहू अध्यक्ष जनभागीदारी समिति उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों और प्राचार्य डॉ डी पी पाटले और समस्त प्राध्यापकों द्वारा मा सरस्वती की तैल्यचित्र में पूजा अर्चना कर की गई। जिसमें महाविद्यालय के ग्रन्थालय एवम् सक्ती के विभिन्न पुस्तकालयों से पुस्तकें प्रदर्शित की गईl विज्ञान, कला, वाणिज्य संकाय के पुस्तकों के साथ ही विभिन्न लेखकों की जीवनियों,कहानियों,रचनाओं,कविताओं, एवम् प्रतियोगी परीक्षाओं, मैगज़ीन, छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी, कला, इतिहास, परंपराओं से सम्बन्धित किताबे प्रदर्शित की गईl कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय डभरा से मेघराज पटेल ( पुस्तकालय प्रभारी) और छात्र छात्राएं और शर्मा बुक शॉप शक्ति से भी अपना स्टॉल लगाया गया था ।आए हुए थे।आज दिनांक 08/09/2025 को अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के दिन जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं एवम् प्राध्यापकों द्वारा इस रजत जयंती पुस्तक मेले में प्रदर्शित पुस्तकों का वाचन किया गयाl अन्य कार्यक्रम में क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय “विकास की ओर अग्रसर हमारा छत्तीसगढ़” था।भाषण प्रतियोगिता के विजेता में प्रथम स्थान प्रिया मैत्री बी एस सी फाइनल और द्वितीय में बिट्टू प्रसाद बी एस सी फाइनल और गौतम लहरें बी काम अंतिम और तृतीय स्थान पर प्रियंका देवांगन एम कॉम फर्स्ट सेमेस्टर ने अपना स्थान प्राप्त किया । क्विज प्रतियोगिता में प्रथम प्रिया मैत्री द्वितीय बिट्टू प्रसाद और तृतीय स्थान मनीष विश्वकर्मा ने प्राप्त किया।उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में किया गया।कार्यक्रम का आयोजन संयोजक प्रो ऋतु पटेल, सदस्य प्रो जी एस मैत्री एवम् प्रो विद्या रायसागर द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी पी पाटले एवम् महाविद्यालय के रजत जयंती कार्यक्रम संयोजक प्रो अजय कुमार देवांगन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया l कार्यक्रम में डॉ शकुंतला राज, प्रो सोमेश कुमार घितोड, प्रो शत्रुघ्न अनंत, प्रो ललित कुमार सिंह प्रो महेंद्र यादव प्रो सीमा साहू प्रो डॉ हरिशंकर रजक प्रो यज्ञ राठिया प्रो डॉ श्रुति तिवारी डॉ टी पी टंडन प्रो पल्लवी प्रधान, डॉ ज्योति कुशवाहा,प्रो सविता चंद्रा, प्रो संतोष जांगड़े प्रो मनोज कुमार जायसवाल, प्रो अनिल खर्रा सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।




