छत्तीसगढ़रायपुरव्यवसायव्यापारसक्तीसामाजिक

रायपुर के रामनाथ भीमसेन भवन में 11 जून से युवतियों के लिए आयोजित होगा 21 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, लड़कियों को  कल की निपुण महिला बनाने के लिए 15 अलग-अलग प्रशिक्षणों पर आधारित है कार्यक्रम,सीमित सीटे, तत्काल पंजीयन करवाये

रायपुर के रामनाथ भीमसेन भवन में 11 जून से युवतियों के लिए आयोजित होगा 21 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, लड़कियों को  कल की निपुण महिला बनाने के लिए 15 अलग-अलग प्रशिक्षणों पर आधारित है कार्यक्रम,सीमित सीटे, तत्काल पंजीयन करवाये Console Corptech
रायपुर में 11 जून से होने वाला विशेष प्रशिक्षण शिविर

रायपुर के रामनाथ भीमसेन भवन में 11 जून से युवतियों के लिए आयोजित होगा 21 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, लड़कियों को कल की निपुण महिला बनाने के लिए 15 अलग-अलग प्रशिक्षणों पर आधारित है कार्यक्रम,सीमित सीटे, तत्काल पंजीयन करवाये

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के श्री रामनाथ भीमसेन भवन में आगामी 11 जून से 21 दिवसीय लड़कियों के लिए विशेष अलग-अलग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसमें उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम की संयोजक प्रियंका अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि Vigor और Verve मध्य भारत का पहला फिनिशिंग स्कूल है,तथा यह 21 दिवसीय आवासीय कार्यक्रम आज की लड़कियों को कल की निपुण महिला बनाना है,तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गृह प्रबंधन,बिल्कुल शुरुआत से खाना बनाना और कन्फेक्शनरी,मेकअप और स्वयं को संवारना,कला, शिल्प और रंगोली,नृत्य एवं फिटनेस,ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा,आत्मविश्वास की एबीसी,टेबल शिष्टाचार और स्टाइलिंग,सामाजिक शिष्टाचार,जीवन परिवर्तन कौशल,व्यक्तिगत प्रशिक्षण,खाने की कला,समय, धन और संबंध प्रबंधन है, विगोर एंड वर्व स्कूल रायपुर में बैच प्रारंभ – 11 जून 2024 से होंगा,प्रियंका अग्रवाल ने बताया की इसके लिए अभी ही नामांकन कर सकते है,एवम सीमित सीटें ही उपलब्ध है, उपरोक्त कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 8085932800 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, एवं उपरोक्त कार्यक्रम स्थान: श्री रामनाथ भीमसेन भवन, समता कॉलोनी, रायपुर में होंगा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button