



मोदी की गारंटी पर विष्णु राज में लगी मुहर- छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- हमारी सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर नहीं बल्कि टीम भावना से करेगी काम, राज्य कैबिनेट की पहली बैठक में मिली 18 लाख पीएम आवास को मंजूरी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया कोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मोदी की गारंटी के रूप में अपने चुनावी घोषणा पत्र को प्रदेश के मतदाताओं के सामने प्रस्तुत किया था, तथा जनता ने भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें जनादेश दिया एवं सरकार में वापसी कर दी, छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 14 दिसंबर को राज्य कैबिनेट की पहली बैठक ली, इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि हमारी सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर नहीं बल्कि टीम भावना से काम करेगी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव ने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के सचिवों की बैठक लेते हुए उन्हें कहा कि शासन और प्रशासन विकास की गाड़ी के दो पहिए हैं, हम सब मिलजुलकर राज्य को आगे बढ़ाएंगे तथा बैठक के दौरान राज्य में कांग्रेस सरकार के समय से लंबित पड़े 18 लाख नए प्रधानमंत्री आवास को मंजूरी दी गई तथा मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ के ऐसे 18 लाख जरूरतमंद परिवारों को पीएम आवास देगी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप हर गरीब परिवार को स्वयं का पक्का मकान मिल सके













