शीत ऋतु में सेवा का कार्य–अग्रवाल महिला सम्मेलन शक्ति जिला इकाई ने मां वैष्णो देवी मंदिर में किया जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों एवं खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण, जिला अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल ने कहा- प्रदेश संगठन के निर्देश पर जिले के विभिन्न स्थानों पर होंगे सेवा के कार्य




अग्रवाल महिला सम्मेलन शक्ति जिला इकाई ने मां वैष्णो देवी मंदिर में किया जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों एवं खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण, जिला अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल ने कहा- प्रदेश संगठन के निर्देश पर जिले के विभिन्न स्थानों पर होंगे सेवा के कार्य
शक्ति छत्तीसगढ़ के कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की शक्ति जिला इकाई ने 27 नवंबर को शक्ति से लगे प्रसिद्ध मां वैष्णो देवी मंदिर उल्दा में जरूरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण किया तो वहीं खाद्यान्न सामग्रियां भी वितरित की इस दौरान अग्रवाल महिला सम्मेलन शक्ति जिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल, जिला महामंत्री श्रीमती रजनी संजय रामचंद्र, श्रीमती प्रेमलता अग्रवाल, श्रीमती गीता अग्रवाल, श्रीमती सरोज अग्रवाल, श्रीमती आशा गोयल श्रीमती अंगूरी देवी अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्रीमती शिल्पा गर्ग सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे
गर्म कपड़ों के वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार आज शक्ति जिला इकाई की ओर से वर्तमान शीत ऋतु को देखते हुए गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है, तथा जरूरतमंदों को समय-समय पर विभिन्न सेवा तथा रचनात्मक शिविरों के माध्यम से महिला इकाई काम कर रही है, एवं खाद्यान्न सामग्रियों का भी वितरण हो रहा है,श्रीमती उषा अग्रवाल ने इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों का भी उनकी सक्रियता के लिए आभार व्यक्त किया, साथ ही कहा कि आने वाले समय में भी आप इसी तरह से शक्ति जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित सेवा तथा रचनात्मक कार्यों में अपनी सक्रियता बनाए रखें तथा हमारे इस संगठन की स्थापना का उद्देश्य ही भगवान अग्रसेन जी के सिद्धांतों को दीन दुखियों की सेवा तथा रचनात्मक कार्यों के रूप में लोगों तक पहुंचना है
ज्ञात हो कि विगत महीनो अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई द्वारा शक्ति जिले में महिला इकाई का गठन किया गया था तथा प्रथम जिला अध्यक्ष के रूप में श्रीमती उषा अग्रवाल ने दायित्व संभालते ही सम्मेलन की स्थापना के उद्देश्यों को पूर्ति करने की दिशा में सक्रियता के साथ काम करना प्रारंभ कर दिया है



