छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

परसदा खुर्द के हाईस्कूल में हुआ मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम, स्कूली बच्चों को स्वच्छता एवं वृक्षारोपण सहित राष्ट्र भक्ति को लेकर किया गया जागरूक,बच्चों के साथ-साथ उनके पालक भी रहे मौजूद, विद्यालय में संपन्न कार्यक्रम की सराहना की अभिभावकों ने, बच्चों ने लिया संकल्प

<em>परसदा खुर्द के हाईस्कूल में हुआ मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम</em>, स्कूली बच्चों को स्वच्छता एवं वृक्षारोपण सहित राष्ट्र भक्ति को लेकर किया गया जागरूक,बच्चों के साथ-साथ उनके पालक भी रहे मौजूद, विद्यालय में संपन्न कार्यक्रम की सराहना की अभिभावकों ने, बच्चों ने लिया संकल्प Console Corptech
सरकारी हाईस्कूल परसदा खुर्द में संपन्न मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम
<em>परसदा खुर्द के हाईस्कूल में हुआ मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम</em>, स्कूली बच्चों को स्वच्छता एवं वृक्षारोपण सहित राष्ट्र भक्ति को लेकर किया गया जागरूक,बच्चों के साथ-साथ उनके पालक भी रहे मौजूद, विद्यालय में संपन्न कार्यक्रम की सराहना की अभिभावकों ने, बच्चों ने लिया संकल्प Console Corptech
सरकारी हाईस्कूल परसदा खुर्द में संपन्न मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

परसदा खुर्द के हाईस्कूल में हुआ मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- शासकीय हाईस्कूल परसदाखुर्द में पालक बालक शिक्षक एवं मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थित थे ।सभी पालक एवं पाल्य अपने अपने घरों से मिट्टी लेकर आये थे और अमृत कलश में रखते हुए अपने देश के प्रति प्रेम,उन शहादतों को नमन ,प्रकृति को हरा भरा बनायें रखने के लिए वृक्षारोपण के साथ संकल्प मय शपथ लिया गया जो देश प्रेम की भावना को प्रेरित करती हैसाथ ही अपने पाल्य को नियमित विद्यालय आने, शाला के अनुशासन को बनाये रखने,गुणवत्ता युक्त शिक्षा ,सतत इकाई मूल्यांकन के तहत प्रगति पत्रक की जांच करते हुये कहा कि हम सब मिलकर शाला के विकास के लिए ततपर हैं,उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता हमारे शाला के प्रभारी प्राचार्या श्रीमती साविता चौधरी विषेश सहयोग प्रदान करते श्रीमती कमलादपी गवेल विज्ञान विषय पर प्रकाश डालते हुए श्रीमती विनिता राठौर जी अंग्रेजी को सरलता से सिखाते श्री सुरेन्द्र कुमार साहू और दुलार साय कुर्रे,मानचित्र और प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्यापन कराते श्री राजेन्द्र कुमार बेहरा जी ,हमारे प्रचीन भाषा संस्कृत को हिन्दी में सरलीकरण करने रूप सिंह राठीया प्रायोग शाला के माध्यम से सुरेन्द्र कुमार सिदार ,सहायक ग्रेड 2 श्रीमती शकुन्तला पटेल,सहायक ग्रेड3श्री हेमंत राज जी और विद्यालय संचालन में विषेश सहयोग देने वाली कुमारी मंजू चौहान तथा पालक बालक की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ मंच संचालन श्री लक्ष्मीनारायण क्षत्री के द्वारा किया गया

प्रातिक्रिया दे

Back to top button