



शक्ति विधानसभा क्षेत्र में महंत जी के प्रयासों से होंगे एक करोड़ 30 लख रुपए के नए विकास के कार्य, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अंतर्गत मिली स्वीकृति,महंत जी के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के प्रयासों एवं उनकी पहल पर छत्तीसगढ़ शासन पंचायत संचनालय ने शक्ति विधानसभा क्षेत्र में नए 46 निर्माण कार्यों के लिए लगभग 1 करोड़ 30 लख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है, तथा इन इस राशि से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में सीसी रोड तथा मुक्तिधाम सह प्रतीक्षालय सहित एक करोड़ 30 लख रुपए के निर्माण कार्य होंगे
उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए स्थानीय विधायक तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने तत्काल इस पर पहल करते हुए प्रयास किया था, जिसके प्रतिफल स्वरूप आज यह स्वीकृति प्रदान हुई है,तथा उपरोक्त स्वीकृति मिलने से जहां ग्रामीण जनों में भी उत्साह है तो वहीं लोगों का कहना है कि आज उनके गांव में नए निर्माण कार्य होने से उन्हें यहां आवागमन की सुविधा मिलेगी तो वहीं गांव का विकास भी हो सकेगा, वहीं विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह ने भी कहा है कि नए निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलते ही तत्काल संबंधित प्रक्रिया पूर्ण कर उपरोक्त कार्य प्रारंभ कराए जाएंगे