महंत के निवास पहुंचे पीसीसी चीफ दीपक बैज– पीसीसी की मैराथन बैठक– छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भी कर सकती है अपने प्रत्याशियों की घोषणा, राजधानी में प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में चालू हुई पार्टी की बड़ी बैठक, शैलजा सहित प्रदेश अध्यक्ष दीपक एवं विधानसभा अध्यक्ष महंत भी है मौजूद, विधानसभा चुनाव 2023 में प्रत्याशी चयन में होगी महंत जी की अहम भूमिका




महंत के निवास पहुंचे पीसीसी चीफ दीपक बैज– पीसीसी की मैराथन बैठक– छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भी कर सकती है अपने प्रत्याशियों की घोषणा, राजधानी में प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में चालू हुई पार्टी की बड़ी बैठक, शैलजा सहित प्रदेश अध्यक्ष दीपक एवं विधानसभा अध्यक्ष महंत भी है मौजूद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा के 21 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कांग्रेस में भी प्रत्याशी घोषणा को लेकर कहीं ना कहीं खलबली मची हुई है, एवं कांग्रेस भी चाहती है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें 2018 की तरह जीत मिले तथा इस लिहाज से कांग्रेस भी कहीं ना कहीं चुनाव से पूर्व ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने की जुगत में लगी हुई है, तथा 3 सितंबर की को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की उपस्थिति में पार्टी की बड़ी बैठक प्रारंभ हुई जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत एवं अन्य बड़े नेता मौजूद है इनके अलावा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में चल रही बैठक में उप-मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव,एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव, मोहन मरकाम समेत कांग्रेस के दिग्गज पहुंचे हुए हैं साथ ही कांग्रेस संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी, जिला एवं शहर अध्यक्ष और मोर्चा संगठन सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, NSUI प्रदेश अध्यक्ष को भी शामिल किया गया है
पीसीसी चीफ दीपक ने करी विधानसभा अध्यक्ष महंत से मुलाकात
शक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज ने 3 सितंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत के राजधानी रायपुर स्थित स्पीकर हाउस में जाकर उनसे मुलाकात की, तथा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष की मुलाकात राजनीतिक मायनो में काफी अहम मानी जा रही है तथा ठीक चुनाव से पहले जहां कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा में लगी हुई है तो वहीं महंत से मुलाकात से नए समीकरण बनने की संभावना है