शक्ति में पहली बार पालकी यात्रा महाकाल की– शक्ति के राधाकृष्ण सेढू शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का हुआ अद्भुत श्रंगार, 28 अगस्त की शाम निकली बाबा महाकाल तुर्री धाम वाले की पालकी यात्रा, सैकड़ो शिव भक्त हुए शामिल, श्रावणी मास के अंतिम सोमवार पर हुई बाबा भोलेनाथ की आराधना,उमड़ पड़ा भोले भंडारी के भक्तों का सैलाब
शक्ति के राधाकृष्ण सेढू शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का हुआ अद्भुत श्रंगार, 28 अगस्त की शाम निकली बाबा महाकाल तुर्री धाम वाले की पालकी यात्रा, सैकड़ो शिव भक्त हुए शामिल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-शहर के स्टेशन रोड में स्थित श्री राधाकृष्ण सेढू शिव मंदिर में 28 अगस्त को बाबा भोलेनाथ का अद्भुत श्रंगार किया गया, इस अवसर पर बाबा भोलेनाथ की पूजा- अर्चना के साथ ही अभिषेक तथा विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए तो वहीं देर शाम बाबा महाकाल के भक्तों के द्वारा शिव मंदिर से भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया गया जो कि शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए तुर्रीधाम पहुंची जहां तुर्रीधाम वाले बाबा महाकाल की पूजा अर्चना आरती एवं अभिषेक किया गया इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में शहर वासी एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिव भक्त शामिल हुए एवं बाबा महाकाल की पालकी को कंधा देने के लिए लोग उमड़ पड़े तथा ढोल बाजे आतिशबाजी के साथ जब यह पालकी यात्रा शहर से निकली तो लोग इसे देखने एवं दर्शन करने घरों से निकल पड़े तथा शक्ति शहर में पहली बार आयोजित इस महाकाल तुर्री धाम वाले की पालकी यात्रा का यह पूरा कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा