छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

सरकारी दफ्तरों के बाबू हड़ताल पर,कामकाज ठप– शक्ति जिले के सभी सरकारी विभागों के लिपिकों ने प्रदेश संगठन के आवाहन पर करी हड़ताल एवं सरकार की वादाखिलाफी को लेकर सौंपा ज्ञापन, वेतन विसंगति एवं पदनाम सुधार की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हुआ धरना कार्यक्रम

<em>सरकारी दफ्तरों के बाबू हड़ताल पर,कामकाज ठप-- शक्ति जिले के सभी सरकारी विभागों के लिपिकों ने प्रदेश संगठन के आवाहन पर करी हड़ताल एवं सरकार की वादाखिलाफी को लेकर सौंपा ज्ञापन, वेतन विसंगति एवं पदनाम सुधार की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हुआ धरना कार्यक्रम</em> Console Corptech
छत्तीसगढ़ लिपिक कर्मचारी संघ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए
<em>सरकारी दफ्तरों के बाबू हड़ताल पर,कामकाज ठप-- शक्ति जिले के सभी सरकारी विभागों के लिपिकों ने प्रदेश संगठन के आवाहन पर करी हड़ताल एवं सरकार की वादाखिलाफी को लेकर सौंपा ज्ञापन, वेतन विसंगति एवं पदनाम सुधार की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हुआ धरना कार्यक्रम</em> Console Corptech
शक्ति जिले के सरकारी विभागों के बाबूओ की 22 अगस्त को हड़ताल एवं धरना

सरकारी दफ्तरों के बाबू हड़ताल पर,कामकाज ठप– शक्ति जिले के सभी सरकारी विभागों के लिपिकों ने प्रदेश संगठन के आवाहन पर करी हड़ताल एवं सरकार की वादाखिलाफी को लेकर सौंपा ज्ञापन, वेतन विसंगति एवं पदनाम सुधार की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हुआ धरना कार्यक्रम

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ लिपिक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 22 अगस्त को जिला शक्ति के समस्त विभाग के लिपिक गण साथी एक दिवसीय अवकाश का आवेदन अपने विभाग प्रमुखों को सौंपकर धरना स्थल कलेक्ट्रेट परिसर जेठा में उपस्थित होकर सरकार की वादा खिलाफी के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए नाराबाजी किये, साथ ही प्रांतीय निकाय द्वारा प्राप्त लिपिकों की एकमात्र माँग वेतन विसंगति एवं पदनाम सुधार के संबंध में ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर जिला शक्ति को सौंपा गया व उक्त ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही हेतु शासन की ओर भेजने हेतु निवेदन किया गया

उक्त एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के एवं जिला जनपद पंचायत कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह ठाकुर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्ग की शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रवि बघेली की अगुवाई में उपेंद्र कुशवाहा, यशवंत चौधरी ,रोशन पटेल ,यू आर पटेल ,राज सोनी, बृजेश दुबे ,राजू सोनी ,कपिल ,कुलदीप महाराणा ,रागिनी मेहरा, अयाज खान, नंदलाल पटेल, जय नारायण राठौर ,मिथिलेश मैत्री ,विद्या भूषण पोर्ते, उमेश कुमार राठिया ,के आर आदित्य,अखिल कुमार मरकाम ,योगेश सिदार, पुष्पेंद्र सिदार, बल्ले सिंह मरकाम, अशोक खैरवार, रामजी देवांगन, भागीरथी सिदार, देवेंद्र पात्रे ,परदेसी राम यादव ,अमृता मेहरा, हर्षवर्धन चंद्रा, ओमप्रकाश गुप्ता , शिव कुमार गोंड, दलबीर सिंह चंद्रा, रामकृष्ण राठौर,उदय राठौर, संदीप चंद, सुन्दरमणि पटनायक, महेंद्र लहरे, लक्ष्मी नेताम, चंद्रोल, व्यास नारायण द्विवेदी सहित लिपिकगण उपस्थित रहे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button