

यूपीएससी संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की शपथ ली डॉ मनोज सोनी ने
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-डॉ मनोज सोनी ने संघ लोक सेवा आयोग अध्यक्ष के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। श्रीमती स्मिता नागराज, आयोग की वरिष्ठ सदस्य द्वारा शपथ ग्रहण की गई थी,डॉ मनोज सोनी 2017 में सदस्य के रूप में आयोग में शामिल हुए और बाद में भारत के संविधान के अनुच्छेद 316 (ए) के तहत अध्यक्ष, यूपीएससी के पद के कर्तव्यों का पालन करने के लिए नियुक्त हुए यूपीएससी में शामिल होने से पहले, डॉ सोनी ने इंटरनेशनल रिलेशन स्टडीज में विशेषज्ञता के साथ राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की और सरदार पटेल विश्वविद्यालय से “पोस्ट-कोल्ड वॉर इंटरनेशनल सिस्टमिक संक्रमण और इंडो-यूएस रिलेशन” में डॉक्टरेट अर्जित की। उन्होंने एम. एस. यूनिवर्सिटी ऑफ़ बड़ौदा (एक टर्म) और डॉ बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, गुजरात के कुलपति के रूप में दो टर्म के लिए कुल तीन टर्म काम किया। वे स्वतंत्र भारत में सबसे कम उम्र के कुलपति रहे हैं। डॉ सोनी ने कई मान्यताएं और पुरस्कार अर्जित किए है
सक्ति छत्तीसग संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी का अध्यक्ष डॉ. मनोज सोनी को बनाया गया है, UPSC भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित अन्य के अधिकारियों का चयन करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता हैं,इसके आयोग का एक अध्यक्ष होता है और इसमें अधिकतम 10 सदस्य हो सकते हैं। यूपीएससी में अपनी नियुक्ति से पहले डॉ. मनोज सोनी कुलपति के रूप में तीन बार सेवाये दे चुके हैं । इनमें 1 अगस्त, 2009 से 31 जुलाई, 2015 तक डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय (बीएओयू), गुजरात के कुलपति के रूप में लगातार दो कार्यकाल शामिल हैं और अप्रैल 2005 से अप्रैल 2008 तक बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा के कुलपति के रूप में एक कार्यकाल के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है,डॉ.मनोज सोनी ने कहा कि बड़ौदा के MSU में शामिल होने के समय भारतवर्ष में सबसे कम उम्र के कुलपति और एमएसयू थे, संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष नियुक्त होने पर कन्नौजिया स्वर्णकार समाज छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष एवं पूर्व विपणन अधिकारी जयदेव सोनी, प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति के अध्यक्ष रामवल्लभ सोनी, सचिव शशिभूषण सोनी, भाजपा नेता व छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के उपाध्यक्ष रहे कार्तिकेश्वर स्वर्णकार , नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय महासचिव अमरनाथ सोनी , ऐल्डरमेन राजकुमार सोनी,युवा अध्यक्ष अनिल सोनी,सर्किल महिला अध्यक्ष श्रीमति रजनी-सिद्धनाथ सोनी, बेटी-बचाओं, बेटी पढ़ाओं की नगर सह -संयोजिका एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्या श्रीमति संगीता-सुरेश पाण्डेय, पूर्व पार्षद श्रीमति शशिप्रभा सोनी सहित अन्यान्य लोगों ने बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी हैं,शशिभूषण सोनी ने बताया कि डांक्टर मनोज कुमार सोनी अंतराष्ट्रीय संबंध एवं राजनीति विज्ञान के प्रमुख विशैषज्ञ हैं,उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल विश्वविद्यालय,गुजरात से शीतयुद्ध के बाद अंतराष्ट्रीय प्रणालीगत परिवर्तन और भारत अमेरिका संबंध विषय पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त किया हैं,उनकी उपलब्धि पर कन्नौजिया स्वर्णकार समाज ,छतीसगढ़ गौरवान्वित हैं


