दुकान का पुराना कर्मचारी ही निकला लाखों की लूट का आरोपी, पुलिस की सक्रियता से चंद्र घंटे में ही दोनों आरोपी सहित 20 लाख रुपए की पूरी नगद रकम बरामद, व्यापारियों ने किया पुलिस का धन्यवाद


दुकान का पुराना कर्मचारी ही निकला लाखों की लूट का आरोपी, पुलिस की सक्रियता से चंद्र घंटे में ही आरोपी सहित 20 लाख रुपए की पूरी नगद रकम बरामद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- अंबिकापुर शहर में व्यवसायी पर हमला कर 20 लाख नगद लूट के मामले में सरगुजा पुलिस की तत्परता से कार्यवाही हुई है, मामले की गंभीरता को देखते हुए अंबिकापुर पुलिस ने चंद घंटे के भीतर घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा एवं नगदी रकम 20 लाख एवं मोटरसाइकल बरामद किया है, अंबिकापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28/12/2025 को आवेदक श्री अंकित गोयल पिता सज्जन गोयल निवासी सज्जन कॉलोनी अंबिकापुर ने थाना कोतवाली अंबिकापुर में रिपोर्ट दर्ज कराया की मामा श्री अनिल अग्रवाल जब वे अपने दुकान से घर जा रहे थे तब सत्तीपरा कैलाश मोड़ के पास करीब 9:30 बजे रात्री को अज्ञात बदमाश ने सतीपारा रोड के कैलाश मोड़ के पास एक अज्ञात बदमाश ने दीवार के पास छिपकर अचानक डंडे से उनके सिर पर जोरदार प्रहार किया जिससे आवेदक को गंभीर चोटें आई है। बदमाशों ने उनके हाथ से रुपये से भरा बैग छीनकर अंधेरे में फरार हो गया। आवेदक की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अंबिकापुर में अपराध क्रमांक 956/25 धारा 109(1), 311, 309(6),3(5) BNS पंजीबद्ध कर आवेदक का डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बंसल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली एवं साइबर सेल की टीम द्वारा प्राथमिकता के आधार पर आरोपियों की पता तलाश की जाने लगी
विवेचना दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल और के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लो एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल बंसल के मार्गदर्शन में थाना अंबिकापुर, मणिपुर गांधीनगर एवं यातायात पुलिस को कण्ट्रोल रूम के माध्यम से निर्देश देकर शहर के सभी प्रमुख निकास मार्ग पर कड़ी नाकाबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग एवं पूछताछ की जाने लगी साथ ही साइबर सेल की टीम को घटनास्थल रवाना किया गया, जहां सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से अवलोकन किया गया। प्राप्त CCTV फुटेज, पूछताछ, एवं मुखबीर से सूचना मिली की संदिग्ध जगदीशपुर के खेतों में छिपे हुए हैं। जहाँ पुलिस टीम खेत में संदिग्धों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दौड़ाकर उनका पीछा कर रही थी। दौड़ने से संदिग्धों के पास रखे पैसे से भरा बैग गिर गया एवं कुछ ही दूरी पर खड़ी उनकी सफ़ेद रंग की पल्सर NS मोटरसाइकिल छोड़ कर वहाँ से भाग गए। पुलिस ने उक्त पल्सर मोटरसाइकल एवं पैसे से भरा बैग जिसमें नगदी रकम 18 लाख रुपये जप्त की गई। प्रकरण के फरार दोनों आरोपियों की पतासाजी में लगी थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्शशिकांत सिंह एवं साइबर सेल प्रभारी सहायक अप निरीक्षक अजीत मिश्रा की पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। तकनीकी जानकारी मिली की आरोपी जगदीशपुर के आस पास खेत में छिपे है जिस पर पुलिस टीम द्वारा तलाश की गई जहाँ दोनों आरोपी आरोपी छिपे थे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी दीपक दस पिता जयमंगल दास 24 वर्ष खालपरा अमगासी लखनपुर, रोहित दस पिता भकुस दास भातुपरा अंबिकापुर के क़ब्ज़े से लूट की शेष रक़म दो लाख रुपये नगद बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई करते न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा। प्रकरण की कार्यवाही में, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक सी पी तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अदीप सिंह, विवेक पांडेय, अजीत कुमार मिश्रा प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, विकास सिन्हा, अजय पांडे, छत्रसाल सिंह, जयदीप सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, विवेक राय, नितिन सिन्हा, देवेंद्र पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही



