ऐतिहासिक अनूठा आयोजन- 21 दिसंबर को संपन्न विकलांग वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 288 दिव्यांगों ने करवाया पंजीयन, कार्यक्रम स्थल पर ही तय हुए 12 जोड़े, अब 1 मार्च को होगा सामूहिक विवाह का आयोजन, परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल ने दी जानकारी, दिव्यांगों से संवाद भी किया मंत्री राजवाड़े ने




21 दिसंबर को संपन्न विकलांग वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 288 दिव्यांगों ने करवाया पंजीयन, कार्यक्रम स्थल पर ही तय हुए 12 जोड़े, अब 1 मार्च को होगा सामूहिक विवाह का आयोजन, परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल ने दी जानकारी, दिव्यांगों से संवाद भी किया मंत्री राजवाड़े ने
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल,कान्यकुब्ज सभा व शिक्षा मंडल एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज यहां आशीर्वाद भवन में आयोजित 16 वे राज्य स्तरीय निशुल्क विकलांग युवक युवती परिचय सम्मेलन में विकलांगों ने अपना परिचय दर्ज कराया जिसमें 12 जोड़ों के विवाह तय किए गए इस अवसर पर सहयोगी संस्थाओं एवं उनके पदाधिकारी सदस्य एवं कार्यकर्ताओं की सेवाएं सराहनीय रही इस आयोजन में 170 युवकों एवं ल 118 युवतियों ने भाग लिया
विकलांग चेतना परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद भी जो जोड़े तय होंगे उनके विवाह एवं इस दौरान तय होने वाली सभी जोड़ों का विवाह एक मार्च 2026 को आशीर्वाद भवन रायपुर में निशुल्क रूप से संपन्न कराया जाएगा, संपन्न हुए परिचय सम्मेलन का उद्घाटन के मुख्य अतिथि महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में विकलांग चेतना परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विनय पाठक एवं विशिष्ट अतिथि विधायक रायपुर उत्तर पुरंदर मिश्रा,अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं चेतना परिषद के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर विनोद पांडेय एवं अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन के साथ सम्मेलन का शुभारंभ हुआ,इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक वीरेंद्र पांडे, विकलांग चेतना परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल ,महामंत्री संतोष तिवारी, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल सहसंयोजक डीके कुशवाहा ,घनश्याम पोद्दार,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा दुबे ,राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल सीनियर सिटीजन के अध्यक्ष प्रकाश सुराधइनवार ,मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल के अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल सचिव त्रिपत जैन, कान्यकुबज सभा एवं शिक्षा मंडल के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ,सचिव राजेश दीक्षित, संजय अवस्थी के अलावा और पदाधिकारी भी मंच पर उपस्थित थे मुख्य अतिथि ने निशक्त जनों को शिक्षित करने व समाज की मुख्यधारा से जोड़ने पर बल दिया,परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल ने स्वागत भाषण में विकलांग चेतना परिषद के कार्यों का विस्तृत उल्लेख करते हुए कहा कि पंचम सामूहिक विवाह समारोह में 92 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ था जिसे लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया इस अवसर पर सभी जातियों समाज के विवाह योग्य विकलांग प्रतिभागी पूरे छत्तीसगढ़ उड़ीसा से यहां पहुंचे थे विशेष रूप से कोरिया अंबिकापुर रायगढ़ कोरबा कवर्धा के विकलांग शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन घनश्याम पोद्दार,मदनमोहन अग्रवाल अनुराधा दुबे, निशा अग्रवाल ने किया
जीवनसाथी चुनने की सख्त जरूरत है
एक मंच पर युवक-युवतियों ने अपनी रूचि शिक्षा वर्ग बताते हुए भावी जीवनसाथी चुनने की इच्छा जाहिर की दूरदराज से अपने पालकों के साथ परिचय देने पहुंचे प्रतिभागियों ने एक दूसरे का हालचाल पूछा था आज तो निर्भर बनने हेतु कि मैं किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी,सम्मेलन में राजस्थान दिल्ली हरिद्वार उत्तर प्रदेश उड़ीसा गाजियाबाद टाटा नगर भोपाल सीहोर सिवनी नीमच अमेठी सहित रायपुर कवर्धा जांजगीर चांपा भिलाई दुर्ग राजनांदगांव राजीव सूरजपुर बाजार कोरिया के अलावा अन्य जिलों से भी प्रतिभागी शामिल हुए,आयोजकों ने बताया कि यह 16 वा राज्य स्तरीय विकलांग युवक युवती परिचय सम्मेलन है राजधानी में बैरन बाजार स्थित आशीर्वाद भवन में आयोजन को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा गया राजधानी में लगातार 12 वा आयोजन है 3 साल तक बिलासपुर में कार्यक्रम आयोजित हुए कार्यक्रम स्थल में विकलांग युवक युवतियों से ज्यादा विकलांगों की संख्या थी किंतु को ज्यादा कराया लेकिन युवकों ने बताया कि विकलांग सम्मेलन का नाम सुनकर आए थे किंतु नहीं कराए हैं यहां कर अच्छा लगा,अमृतसर पंजाब से आए हरप्रीत सिंग संगीतकार हैं वह भी इतनी दूर से जीवन की खोज में रायपुर पहुंचे हैं,झारखंड से आए एक पैर से विकलांग अभिषेक अग्रवाल छत्तीसगढ़ में अपना रिश्ता ढूंढने आए है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल,महामंत्री संतोष तिवारी,कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री मदनमोहन, डी एस कुशवाह घनश्याम पोद्दार,संतोष बजाज अग्रवाल,मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल सचिव त्रिपत जैन,राजेश त्रिवेदी, पवन सोनी, दीपक अग्रवाल लक्ष्मण साहू विनोद सेन ,प्रभात पांडे सुशील तिवारी ,विजय शुक्ल ,निशा अग्रवाल, सुमन गुप्ता ,शकुंतला तिवारी, प्रकाशसुरधीनिवार सरायपाली से शोकी लाल साहू, धमतरी से यशवंत सिन्हा ,रायपुर से कमल गुप्ता अजय अजय शर्मा नवीन भूषणिया पवन सोनी, प्र सीमा शर्मा प्रीति अग्रवाल आशा तिवारी,संगीता यदु श्वेता कृष्णा वंदना सोनम सहित सहयोगी संस्थाओं के अन्य सदस्य उपस्थित थे
सामूहिक विवाह एक मार्च 2026 को
अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत की ओर से आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं बाद में तय किए गए जोड़ों का सामूहिक विवाह को आशीर्वाद भवन में किया जाएगा
इस दौरान प्रत्येक जोड़े को उपहार सामग्री दिया जाएगा दोनो पक्ष से 10,/10 व्यक्ति विवाह में शामिल होकर अपनी परंपरा रीति रिवाजों को भी पूरा सकते हैं,एवम समस्त सुविधा निशुल्क रहेंगी
महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर किया ट्वीट
21 दिसंबर को राजधानी रायपुर में संपन्न विकलांगों के वैवाहिक परिचय सम्मेलन में शामिल होने के बाद छत्तीसगढ़ शासन की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद (छत्तीसगढ़ प्रांत) द्वारा आयोजित 16 वें राज्य स्तरीय विवाह योग्य दिव्यांगजन युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर प्रतिभागियों एवं उनके परिजनों से संवाद की।यह आयोजन केवल परिचय का मंच नहीं, बल्कि सम्मानजनक जीवन, विश्वास और सामाजिक समावेशन की दिशा में एक सार्थक पहल है। सुशासन सरकार दिव्यांगजनों के आत्मसम्मान, अधिकार और समग्र सशक्तीकरण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर विधायक माननीय श्री पुरंदर मिश्रा जी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. विनय पाठक जी, चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. विनोद पाण्डेय जी, अग्रवाल समाज अध्यक्ष श्री विजय अग्रवाल जी, कार्यक्रम संयोजक श्री विरेंद्र पाण्डेय जी, संयोजक श्री राजेश अग्रवाल जी, श्री मदन मोहन अग्रवाल जी, श्री सुरेश मिश्रा जी, श्री रामदास अग्रवाल जी, श्रीमती अनुराधा दुबे जी सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, उनके परिजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।












