बाराद्वार के रिहायशी इलाके में चोरों ने बोला धावा, लाखों रुपए की चोरी– पुलिस जुटी मामले की तफ्तीश में, 1 अगस्त की दरमियानी रात्रि हुई चोरी की बड़ी घटना, सूने मकानों को टारगेट बना रहे चोर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- बाराद्वार शहर में 1 अगस्त की दरमियानी रात्रि अज्ञात चोरों ने शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई राजेश केडिया पप्पू के वार्ड क्रमांक- 07 नेहरू चौक स्थित सुने मकान में धावा बोलकर लाखों रुपए के सोने- जेवरात सहित नगदी रकम की चोरी कर ली, तथा घटना की जानकारी मिलने पर प्रतिष्ठित व्यवसाई राजेश केडिया के पुत्र हनी केडिया ने पुलिस थाना बाराद्वार पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, तथा बाराद्वार शहर में एक बार फिर से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गए हैं, तथा चोरी की बड़ी घटनाओं ने शहर वासियों को झकझोर कर रख दिया है
राजेश केडिया के सुपुत्र हनी केडिया द्वारा पुलिस में लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया है कि मै नेहरू चौंक वार्ड क्रं. 07 बाराद्वार में अपने पिता राजेश केडिया, मां श्रीमति राज किशोरी केडिया तथा छोटा भाई गौतम केडिया के साथ अपने घर में निवास करता हूँ। बी.कम. तक पढाई किया हूं, पापा के साथ घर में ही किराने का दुकान का संचालन करता हूं। बीते कल दिनांक 01.08.23 को मेरी दादी स्व. गीता देवी केडिया का निधन होने से हम लोग सपरिवार सुबह करीब 08.00 बजे अपने चाचा जयकिशन केडिया के घर रेल्वे स्टेशन बाराद्वार के पास चले गये थे। रात करीब 10.00 बजे मैं अपने छोटे भाई गौतम के साथ अपने घर आकर चेककर करीब 10.30 बजे घर में ताला लगाकर पुनः चाचा जी के घर चले गये थे। आज सुबह करीब 7.30 बजे मै अपने भाई के साथ पुनः अपने घर आया तो देखा कि हमारे घर के बेड रूम का सामान बिखरा पड़ा है मैनें तत्काल सूचना मम्मी पापा को दिया वे लोग घर आये। हमारे घर के प्रथम तल में निर्माण कार्य चल रहा है,जिसमें लकड़ी का चहली लगा हुआ है उसमें दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा घर में प्रवेश कर मम्मी पापा के कमरे के आलमारी से करीबन चार लाख रूपये नगदी रकम, दो नग सोने का कंगन वजनी करीबन 25 ग्राम, एक नग सोने का चैन वजनी करीबन 20 ग्राम, 4 सोने का अंगुठी वजन करीबन 18 ग्राम, दो नग सोने का टप्स, करीबन 50 नग चांदी के सिक्के तथा चांदी के छोटे बर्तन कीमत करीबन एक लाख पचास हजार रूपये कुल कीमति पांच लाख पचास हजार रूपये की सम्पति अज्ञात आरोपी आरोपियों के द्वारा चोरी कर ले गये है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाराद्वार के केडिया परिवार में हुई उपरोक्त चोरी लगभग 10- 12 लाख रुपए की है, तथा पुलिस में भी उपरोक्त चोरी की घटना की रिपोर्ट लगभग 05 लाख पचास हजार रुपये की दर्ज की गई है, तथा पिछले वर्षों में शहर के राजकमल कलानोरिया के निवास पर भी अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लगभग 20- 25 लाख रुपए के सोने- चांदी के जेवरात की चोरी की थी तथा बाराद्वार शहर में निरंतर चोरी की बड़ी घटनाओं में वृद्धि हो रही है, तथा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गए हैं, तथा बाराद्वार शहर में रिहायशी इलाका होने के बावजूद चोरी की घटनाएं होने से लोग डरे हुए हैं सहमे हुए हैं