*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति में 6 दिसंबर को होगा एक दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजित है कार्यक्रम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडेय ने दी जानकारी, शर्तिया बीमारियों का भी होगा उपचार

शक्ति में 6 दिसंबर को होगा एक दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजित है कार्यक्रम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडेय ने दी जानकारी, शर्तिया बीमारियों का भी होगा उपचार kshititech
शक्ति में 6 दिसंबर को होगा एक दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजित है कार्यक्रम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडेय ने दी जानकारी, शर्तिया बीमारियों का भी होगा उपचार kshititech

शक्ति में 6 दिसंबर को होगा एक दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजित है कार्यक्रम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रहलाद पांडेय ने दी जानकारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- जिला प्रशासन, सक्ति एवं डॉ. अभिमन्यु आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन 06 दिसम्बर 2025 को सुबह 10: 00 बजे से शाम 4 बजे तक जे. एल. एन महाविद्यालय कैंपस में आयोजित है,इस शिविर में निःशुल्क बीपी, शुगर , एवं हड्डी (BMD)की जांच,निःशुल्क परामर्श वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा की जाएंगी,जोड़ों का दर्द,नसों का दर्द,लकवा,गठिया पाइल्स (फिशर/फिस्टूला ),मलद्वार से संबंधित कोई भी परेशानी,अस्थमा,थायराइड,आंख से संबंधित,बांझपन,स्त्रीरोग,चर्म रोग,लिवर संबंधित,मनोरोग का भी चिकित्सीय परामर्श दिया जायेगा,बच्चों के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए स्वर्णप्राशन संस्कार भी शिविर में किया जाता है,एवम गर्भवती महिला के उत्तम प्रसव हेतु गर्भसंस्कार परामर्श उपलब्ध है,अपना निःशुल्क पंजीयन-9522466664,6262222003 में करवा सकते है,प्रदेश के समस्त शासकीय अधिकारी / कर्मचारी एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों के उपचार उपरांत चिकित्सा प्रतिपूर्ति ( MEDICAL REIMBURSEMENTS) की सुविधा भी उपलब्ध है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button