*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

मोबाइल के स्टेटस पर लगाया आपत्तिजनक पोस्ट,शक्ति पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोबाइल के स्टेटस पर लगाया आपत्तिजनक पोस्ट,शक्ति पुलिस ने किया गिरफ्तार kshititech
शक्ति पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

मोबाइल के स्टेटस पर लगाया आपत्तिजनक पोस्ट,शक्ति पुलिस ने किया गिरफ्तार

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- 30 नवम्बर को थाना सक्ती, जिला सक्ती (छ.ग.) के अपराध क्रमांक 434/2025 धाराः- 299 बीएनएस के तहत डाॅ0 भीम राव अम्बेडकर का आपत्तिजनक पोस्ट स्टेट्स पर लगाने वाला आरोपी पापू उर्फ सुजीत यादव गिरफ्तार किया गया है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कलेश्वर जुलहा पिता भरत लाल जुलहा साकिन ग्राम सिरली थाना सक्ती का दिनांक 28.11.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ का ब्लाक अध्यक्ष है। कि दिनांक 27.11.2025 को सुबह इसका मित्र हरि पाटले पिता छत्रपाल पाटले ग्राम हरदी का अपने मोबाईल में वाट्सअप पर स्टेट्स देख रहा था तभी पापू यादव उर्फ सुजीत यादव निवासी औरदा, थाना मालखरौदा द्वारा स्टेट्स पर लगाया हुआ बाबा साहेब बी.आर. अंबेडकर जी का आपत्तीजनक पोष्ट अपने मोबाईल से देखा। बाबा साहब बी.आर. अम्बेडकर के आपत्तिजनक पोस्ट से उनके अनुवाईयों के भावनाओं को आघात पहुंचा है और पुरे समाज में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश यादव के मार्गदशन में आरोपी पापू यादव उर्फ सुजीत यादव के सकुनत पर दबिस देकर देकर पकड़ कर पूछताछ करने पर डाॅ0 बी.आर. अम्बेडकर का आपत्तिजनक पोस्ट स्टेट्स पर लगाना स्वीकार करते हुये, स्टेट्स लगाने मे प्रयुक्त मोबाईल प्रस्तुत करने पर जप्त किया गया है। प्रकरण की संपूर्ण विवेचना कार्यवाही से आरोपी पापू यादव उर्फ सुजीत यादव उम्र 27 वर्ष साकिन ग्राम औरदा, थाना मालखरौदा, जिला सक्ती के विरूद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती), प्र.आर. विनोद कंवर व शब्बीर मेमन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button