*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सोने की कीमतें नई ऊँचाइयों पर क्यों पहुँच रही हैं, साल 2016 में महज 28000 रुपए तोले का सोना आज पहुंच गया है 128000 तोले पर

सोने की कीमतें नई ऊँचाइयों पर क्यों पहुँच रही हैं, साल 2016 में महज 28000 रुपए तोले का सोना आज पहुंच गया है 128000 तोले पर kshititech
सोने का वर्ष अनुसार आकलन रेट

सोने की कीमतें नई ऊँचाइयों पर क्यों पहुँच रही हैं

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-आक्रामक मौद्रिक विस्तार और संभावित अमेरिकी मुद्रा अवमूल्यन निवेशकों को सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर आकर्षित कर रहे हैं।वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा जारी गैर-डॉलरीकरण की पहल सोने की तेज़ी को और मज़बूत कर रही है।बढ़ते ETF प्रवाह से कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच रही हैं।केंद्रीय बैंक हर गिरावट पर लगातार सोना खरीद रहे हैं, और इस साल 1,000 टन से ज़्यादा सोना जमा कर चुके हैं।बढ़ती वैश्विक अनिश्चितता और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें मांग को और बढ़ा रही हैं।2016 में 28,623 से 2025 में ₹1,28,890 तक – 24 कैरेट सोना सचमुच नई ऊँचाइयों पर पहुँच गया है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button