बाराद्वार शहर के रायगढ़ राइस मिल में 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक होगा श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का यज्ञ का भव्य आयोजन, हेतराम अग्रवाल एंड संस परिवार द्वारा आयोजित है कार्यक्रम, देश के सुप्रसिद्ध कथा वाचक के मुखार विंद से होंगा कथा का रसपान



बाराद्वार शहर के रायगढ़ राइस मिल में 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक होगा श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का यज्ञ का भव्य आयोजन, हेतराम अग्रवाल एंड संस परिवार द्वारा आयोजित है कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-बाराद्वार शहर के प्रतिष्ठित परिवार हेतराम अग्रवाल एंड संस द्वारा आगामी दिनांक- 23 नवंबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 तक रायगढ़ राइस मिल निवास बाराद्वार में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें नागपुर महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध भागवत कथा आचार्य पंडित श्री नंदकिशोर पांडेय जी अपने मुखारविंद से देवी भागवत कथा का रसपान कराएंगे, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक परिवार के सदस्य घनश्याम अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, सुशील अग्रवाल एवं विकास अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दिवस 23 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से अन्नपूर्णा गुलाब मंदिर बाराद्वार से मंगल कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो कि शहर भ्रमण करते हुए रायगढ़ राइस मिल बाराद्वार पहुंचेगी
प्रतिदिन अनुसार देवी भागवत कथा का कार्यक्रम
कथा समय प्रतिदिन दोपहर 3:00 से 7:00 बजे तक रखा गया है,जिसमें प्रथम दिवस 23 नवंबर को देवी, देवताओं का आवाहन, पूजन एवं देवी भागवत महात्मय की कथा, 24 नवंबर सोमवार को नारद विकास संवाद हएग्रीव अवतार की कथा, मधु कैटभ वध का प्रसंग,एवम सुखदेव जनक संवाद आदि कथाएं, मंगलवार 25 नवंबर को व्यास जी के जन्म की कथा, महाभारत प्रसंग,परीक्षित जन्मेजय आदि की कथा मां भुवनेश्वरी के दिव्य धाम का वर्णन,बुधवार 26 नवंबर को उठट्य चरित्र, सुदर्शन चरित्र, नवरात्रि एवं कुमारी पूजन का महात्म्य,रामचरित्र एवं कृष्ण जन्म की कथा जन्मोत्सव, गुरुवार 27 नवंबर को श्री कृष्ण का उत्तर चरित्र,महिषासुर मर्दिनी अवतार, शुंभ निशुंभ की कथा, काली चामुंडा चंडिका अवतार,शुक्रवार 28 नवंबर को देवी महात्मय के प्रसंग में राजा सूरध और समाधि वैश्य की कथा,वृषासुर की कथा, हैहयवंशी की कथा,माया का वर्णन, सुकन्या चरित्र, शनिवार 29 नवंबर को हरिश्चंद्र चरित्र, शाकांबरी अवतार, दुर्गा अवतार एवं शिव पार्वती विवाह महोत्सव, रविवार 30 नवंबर को प्रकृति तत्व विमर्श,सरस्वती, गंगा, पृथ्वी, तुलसी आदि देवियों की कथा, माता-पिता पूजन, 56 भोग, निवेदन एवं अंतिम दिवस सोमवार 1 दिसंबर को सावित्री, लक्ष्मी, सस्ती,भामरी आदि देवियों की कथा, मनी द्वीप धाम वर्णन, हवन पूर्णाहुति, कन्या पूजन, ब्राह्मण भोज व्यास पूजन एवं भंडारे का कार्यक्रम होगा
श्रद्धालु भक्तजनों से आयोजक बपरिवार का निवेदन
आयोजक परिवार हेतराम अग्रवाल एंड संस बाराद्वार के सदस्यों ने बताया कि पितरों एवं कुल देवी देवताओं की असीम कृपा से हमारे परिवार में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है, तथा ज्ञान, कर्म एवं भक्ति की त्रिवेणी में आप सभी समस्त परिवार जनों एवं ईस्ट मित्रों सहित पधार कर कथा का आनंद ले एवं आपकी उपस्थिति कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगी, आयोजक परिवार हेतराम अग्रवाल एंड सन बाराद्वार ने समस्त देवी भक्तों श्रद्धालु भक्त जनों को इस आयोजन में शामिल होकर कथा श्रवण करने एवं पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है






