चमकेंगी शक्ति जिले की सड़के- शक्ति जिले को मिली 184 करोड रुपए की निर्माण कार्यों की स्वीकृति- पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने लोक निर्माण मंत्री अरुण साव एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी का किया आभार, डॉक्टर खिलावन साहू ने कहा- विष्णु देव की सरकार में तेजी से हो रहे हैं विकास कार्य, बढ़ेगा जिले में आवागमन




शक्ति जिले को मिली 184 करोड रुपए की निर्माण कार्यों की स्वीकृति- पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने लोक निर्माण मंत्री अरुण साव एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी का किया आभार, डॉक्टर खिलावन साहू ने कहा- विष्णु देव की सरकार में तेजी से हो रहे हैं विकास कार्य
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश की विष्णु देव की सुशासन वाली सरकार में जहां पूरे प्रदेश में विकास के काम तेजी से चल रहे हैं, तो वहीं विकास के मामले में शक्ति जिला भी आज अग्रणी स्थान पर है, शक्ति जिले के ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र के विकास के लिए जहां सरकार लगातार स्वीकृति प्रदान कर रही है, तो वहीं विगत दिनों छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण मंत्री अरुण साव एवं छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शक्ति जिले में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए लगभग 184 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की है, शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने उपरोक्त स्वीकृति पर प्रदेश के सम्माननीय मंत्री गणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि आज शक्ति जिले के विकास के लिए इतनी बड़ी राशि मिलना जिले वासियों के लिए एक बड़ी सौगात है,तथा आज 184 करोड रुपए की स्वीकृति से जहां विकास के काम तेजी से होंगे तो वहीं जिले के प्रमुख मार्गों के निर्माण होने के बाद विकास की रफ्तार भी तेज होगी एवं लोगों को आवागमन की सुविधा भी मिलेंगी, शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री एवं वित्त मंत्री जी द्वारा लोक निर्माण विभाग सक्ती संभाग शक्ति के अंतर्गत निर्माण कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है जिसमे
01- धुरकोट-पेण्डरवा-चंद्रपुर मार्ग लं. 23.80 किमी. (मु.जि.मा. क्र-363) (कार्य वर्ष 2024-25) लागत-6361.84 लाख रुपये
02- राष्ट्रीय राज्य मार्ग से हरेठी सिपाहीमुड़ा पहुंच मार्ग निर्माण लं. 4.00 किमी. (कार्य वर्ष 2024-25) लागत-427.85 लाख रुपये
03- राज्य मार्ग एन.एच. 29 से चिंताराम कॉलोनी तक रोड निर्माण कार्य लं. 2.00 किमी. (कार्य वर्ष 2024-25) लागत-500.37 लाख रुपये
04- देवरमाल से ढोलनार तक सड़क निर्माण कार्य लंबाई 3.00 किमी. (कार्य वर्ष 2024-25) लागत-440.34 लाख रुपये
05- सक्ती-मालखरौदा-छपोरा मार्ग का मजबूतीकरण एवं नवीनीकरण कार्य लं. 29.00 किमी. (कार्य वर्ष 2024-25) लागत-5405.23 लाख रुपये
06- पोता से फगुरम तक नवीनीकरण कार्य लं. 20.00 किमी. (कार्य वर्ष 2024-25) लागत-2015.60 लाख रुपये
07- मालखरौदा मिशन चौक से चिखली रोड कन्या प्राथमिक शाला गौराचौक से पुरैनहा तालाब होते चारपारा तक लं. 7.00 किमी. (कार्य वर्ष 2024-25) लागत-963.70 लाख रुपये
08- कंवली से सराईपाली होते हुये चेचंग सराईपाली नहरपार से धुरकोट नहरपार होते हुये कोमो तक लं. 13.00 किमी. (कार्य वर्ष 2024-25) लागत-1673.77 लाख रुपये
09- बेदराम शासकीय महाविद्यालय, मालखरौदा में अहाता निर्माण एवं अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य लागत-184.35 लाख रुपये
10- जिला सक्ती में स्थापित नवीन लाईवलीहुड संस्थान का भवन निर्माण (कार्य वर्ष 2025-26)
लागत-411.25 लाख रुपये किस विकृति प्रदान हुई है
शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने बताया की शक्ति जिले में लोक निर्माण विभाग संभाग शक्ति के अंतर्गत कुलः- 10 निर्माण कार्यों के लिए कुल 18384.30 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हो गई है,तथा उप पंजीयक कार्यालय डभरा जिला सक्ती के निर्माण के लिए भी 41.81 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जो की शक्ति जिले के लिए गौरव की बात है


