चंद्रपुर के श्री श्याम मंदिर में 11 लाख रुपए की लागत से होगा तोरण द्वार का निर्माण,हिन्द एवं फॉर्चून ग्रुप के चैयरमेन पवन अग्रवाल द्वारा अपने पूज्य पिता स्वर्गीय सेढूराम अग्रवाल एवं पूज्य माताजी स्व. सावित्री देवी अग्रवाल की स्मृति में कराया जाएगा निर्माण




चंद्रपुर के श्री श्याम मंदिर में 11 लाख रुपए की लागत से होगा तोरण द्वार का निर्माण,हिन्द एवं फॉर्चून ग्रुप के चैयरमेन पवन अग्रवाल द्वारा अपने पूज्य पिता स्वर्गीय सेढूराम अग्रवाल एवं पूज्य माताजी स्व. सावित्री देवी अग्रवाल की स्मृति में कराया जाएगा निर्माण
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- देश के प्रसिद्ध बाबा खाटू श्याम की नगरी राजस्थान में जिस श्याम प्रेमी पवन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ भवन का जन सहयोग से निर्माण करवा कर बाबा श्याम की सेवा में एक अनुकरणीय पहल की, तो वहीं श्याम प्रेमी पवन अग्रवाल द्वारा अपने पूज्य पिता स्वर्गीय सेढू राम अग्रवाल एवं पूज्य माताजी स्वर्गीय श्रीमती सावित्री देवी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में शक्ति जिले के चंद्रपुर शहर में श्री श्याम मंदिर में 11 लाख रुपए की लागत से भव्य तोरण द्वार के निर्माण की पहल की गई है, तथा श्री श्याम मंदिर परिवार चंद्रपुर ने पवन अग्रवाल की इस पहल पर जहां उनका अभिनंदन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है तो वहीं चंद्रपुर शहर में श्री श्याम मंदिर का भव्य निर्माण श्याम प्रेमियों द्वारा विगत वर्षों किया गया था तथा इस मंदिर में जहां आने वाले भक्तों को रुकने एवं अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में मंदिर समिति द्वारा लगातार पहल की जा रही है, तो वहीं मंदिर परिसर में श्री श्याम रसोई की स्थापना की गई है, जहां दर्शन हेतु आने वाले भक्तों को प्रसाद रूपी भोजन की भी सेवाएं मिल रही है, तथा भव्य तोरण द्वार का निर्माण होने से जहां बाबा श्याम के चरणों में एक बड़ी सेवा होगी तो वही यह भव्य तोरण द्वार खाटू श्याम की नगरी राजस्थान की तरह ही बनाया जाएगा जो की सदैव बाबा श्याम की भक्ति एवं उनकी आराधना की अलख श्याम प्रेमियों में जगाता रहे एवं धर्म का संदेश देता रहे
धर्म के कार्यों में पवन अग्रवाल रहते हैं अग्रणी
.
ज्ञात हो की हिन्द एवं फॉर्चून ग्रुप के चैयरमेन पवन अग्रवाल मूल रूप से शक्ति के प्रतिष्ठित खरकिया परिवार के सदस्य हैं, एवं वे सदैव समाज सेवा, धर्म के कामों एवं जरूरतमंदों की सेवा के लिए अग्रणी होकर अपना योगदान देते हैं, तथा उनके द्वारा बिलासपुर समाज शहर में जहां अग्रवाल समाज के अग्रसेन भवन निर्माण के लिए 5 एकड़ भूमि दान स्वरूप प्रदान की गई है,तो वहीं देश के विभिन्न स्थानों में पवन अग्रवाल द्वारा लगातार धर्म के कामों में अपनी सक्रिय रूप से सेवाये दी जा रही है
चंद्रपुर शहर मां चंद्रहासिनी देवी की है पवित्र नगरी
चंद्रपुर शहर जो कि दशकों से आदिशक्ति मां चंद्रहासिनी देवी की पवित्र नगरी है, तो वही यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं,तथा दर्शन करने आने वाले लोग जहां रात्रि विश्राम भी करते हैं,तो वहीं चंद्रपुर शहर वर्तमान में धार्मिक दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है, जहां की जीवन दायिनी महानदी कल-कल करती बह रही है, एवं लोगों की प्यास बुझा रही है,तथा प्रतिवर्ष गंगा आरती का भी यहां भव्य आयोजन होता है, एवं श्री गोपाल जी महाप्रभु चंद्रहासिनी न्यास चंद्रपुर द्वारा जहां मां चंद्रहासिनी मंदिर के ठीक नीचे भव्य मंदिर का भी निर्माण करवाया गया है


