झूठी निकली धर्मेंद्र की निधन की खबरें- अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ,प्रशंसकों में खुशी की लहर, 12 नवंबर की सुबह 7:30 बीच कैंडी अस्पताल से हुई छुट्टी


झूठी निकली धर्मेंद्र की निधन की खबरें- अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ,प्रशंसकों में खुशी की लहर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 11 नवंबर को पूरी दुनिया में 60 वर्षों तक फिल्म अभिनेता के रूप में अपनी दमदारी के साथ पहचान बनाने वाले धर्मेंद्र के एकाएक निधन की खबरों ने उनके प्रशंसकों को जहां मायूस कर दिया था तो वहीं सोशल मीडिया में सभी प्लेटफार्म पर धर्मेंद्र की निधन की खबरों को प्रमुखता से चलाया गया, किंतु 12 नवंबर को इन सभी खबरों पर आखिरकार विराम लग गया एवं भारतीय सिनेमा के ‘ही मैन’ धर्मेंद्र घर लौट आए। उन्हें बुधवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 89 साल के एक्टर बीते 12 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। अब घर पर ही उनका इलाज किया जायेगा, बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज स्टार धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार है। ब्रीच कैंडी अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक, परिवार ने फैसला किया है कि अब घर पर ही उनका इलाज चलेगा। 89 साल के एक्टर को सांस लेने की तकलीफ के कारण 12 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस बीच, परिवार ने हेल्थ अपडेट जारी करते हुए अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। फैंस से अपील की है कि वे प्रार्थना करें, ताकि एक्टर जल्द से जल्द सलामत हो जाएं। इससे पहले बीते दो दिनों से अस्पताल में धर्मेंद्र से मिलने वालों का तांता लगा रहा। सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान से लेकर गोविंदा और परिवार के लोग लगातार धर्मेंद्र का हाल जाननें पहुंचे,मंगलवार को दिल्ली ‘क्राइम सीजन 3’ की होने वाली स्क्रीनिंग को रद्द कर दिया गया है। हुमा कुरैशी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘दिल्ली में हुई दुखद घटना और धर्मेंद्र जी के स्वास्थ्य की दुखद खबर को देखते हुए, हमने आज दिल्ली क्राइम सीजन 3 की स्क्रीनिंग रद्द कर दी है। हम साथ मिलकर जश्न मनाने के लिए उत्सुक थे, लेकिन ऐसे समय में मौन सम्मान की आवश्यकता होती है। शो का प्रीमियर 13 तारीख को होगा। मुझे यकीन है कि आप सभी इसे देखेंगे और हमें प्यार भेजेंगे
प्रेम चोपड़ा अस्पताल में बार-बार पूछ रहे धर्मेंद्र का हाल
दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा भी अस्पताल में भर्ती हैं। उनके दामाद विकास भल्ला ने बताया है कि 90 साल के एक्टर बिल्कुल ठीक हैं। वह उनसे मिलने अस्पताल गए थे। एक्टर-सिंगर विकास ने कहा कि प्रेम चोपड़ा आज-कल में डिस्चार्ज हो जाएंगे। हालांकि, वह बार-बार धर्मेंद्र का हाल पूछ रहे हैं। वह अपने दोस्त की सेहत को लेकर चिंता में हैं।धर्मेंद्र से मिलकर बाहर निकले चचेरे भाई और राइटर गुड्डू धनोआ, कहा- वो ठीक हैं, इम्प्रूव कर रहे हैं
धर्मेंद्र के घर के बाहर जमा हो रहे फैंस, चेहरे पर फेवरेट एक्टर के लिए चिंता और खुशी एक साथ
सुपरस्टार धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं। अब घर पर ही उनका इलाज होगा। इस बीच एक्टर के जुहू स्थित घर के बाहर फैंस जमा हो रहे हैं। हाथों में तख्तियां हैं, जिन पर धर्मेंद्र की सलामती के लिए दुआ है। फैंस के चेहरे पर जहां धर्मेंद्र की घर वापसी की खुशी है, वहीं उनकी सेहत को लेकर चिंता भी बनी हुई है।धर्मेंद्र के घर के बाहर जमा हो रहे फैंस, चेहरे पर फेवरेट एक्टर के लिए चिंता और खुशी एक साथ दिख रही है
धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद परिवार ने जारी किया बयान, दिया हेल्थ अपडेट
धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद परिवार ने बयान जारी कर हेल्थ अपडेट दिया है। साथ ही सभी से गुजारिश की है कि वो उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें और किसी तरह के कयास न लगाएं। जारी बयान में परिवार ने कहा, ‘श्री धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उनका इलाज घर पर चलेगा। उनकी रिकवरी घर पर ही होगी। हम मीडिया और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वो आगे कोई भी अटकलें या कयास न लगाए। धर्मेंद्र जी और परिवार की निजता का सम्मान करें। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने, अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। प्लीज उनका सम्मान करें क्योंकि वो आपसे प्यार करते हैं।’
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, 12 नवंबर की सुबह 7.30 बजे अस्पताल से छुट्टी
धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और परिवार उन्हें लेकर घर वापस लौट आया है। डॉ. प्रतित समदानी ने ‘पीटीआई’ को बताया, धर्मेंद्र जी को सुबह करीब साढ़े सात बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा क्योंकि परिवार ने उन्हें घर पर ही इलाज देने का फैसला किया है,एंबुलेंस के साथ घर लौटते दिखे बॉबी देओल
मंदिरों-गुरुद्वारों में धर्मेंद्र के लिए हो रही प्रार्थना
धर्मेंद्र पंजाब के साहनेवाल के हैं, पर देश के हर कोने में लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। फगवाड़ा में मंदिरों और गुरुद्वारों में लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं,बॉबी देओल 11 नवंबर की सुबह पापा धर्मेंद्र से मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे और अब वह वापस घर लौटते नजर आए। उनके पीछे-पीछे एंबुलेंस भी थी। माना जा रहा है कि शायद धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं


