*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

ठंड नहीं दिखाया अपना असर- अलमारी से बाहर निकले गर्म कपड़े, एकाएक बड़ी ठंड ने ऊनी कपड़ों की बढ़ाई पूछ-परख, शक्ति में भी पड़ रही है कड़ाके की ठंड, कपड़े की दुकानों में गर्म कपड़े खरीदने लगी भीड़

ठंड नहीं दिखाया अपना असर- अलमारी से बाहर निकले गर्म कपड़े, एकाएक बड़ी ठंड ने ऊनी कपड़ों की बढ़ाई पूछ-परख, शक्ति में भी पड़ रही है कड़ाके की ठंड, कपड़े की दुकानों में गर्म कपड़े खरीदने लगी भीड़ kshititech
फाइल फोटो एक नजर में

अलमारी से बाहर निकले गर्म कपड़े, एकाएक बड़ी ठंड ने ऊनी कपड़ों की बढ़ाई पूछ-परख, शक्ति में भी पड़ रही है कड़ाके की ठंड

शक्ति छत्तीसगढ़ के कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति शहर सहित पूरे क्षेत्र में विगत दो दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते घरों की आलमारियो में रखे गर्म कपड़े बाहर आ गए हैं, तो वही कपड़े की दुकानों में जहां उनी कपड़ों की पूछ परख बढ़ गई है, तो वही सांझ डालते ही पड़ रही भयानक ठंड के चलते लोग अलाव का भी सहारा ले रहे हैं,तथा एकाएक बड़ी ठंड ने जहां लोगों को गर्म कपड़ों में का सहारा लेने मजबूर कर दिया है, तो वहीं इस बार देर से पड़ी ठंड ने अपनी उपस्थिति का भी एहसास कर दिया है, तो वही स्कूलों में भी बच्चे जहां कुछ दिन पूर्व ही सिर्फ स्कूली गणवेश में ही स्कूल जाते थे किंतु ठंड के चलते बच्चे भी ब्लेजर एवं गर्म कपड़े पहनकर स्कूल जा रहे हैं, तथा शाल,स्वेटर, जैकेट, की जहां बिक्री चालू हो गई है, तो वहीं कपड़े दुकान संचालकों ने भी गर्म कपड़ों की पूछ परख एकाएक चालू होने एवम प्रारंभ हुई बिक्री से राहत की सांस ली है तथा दुकान संचालको ने 3 महीने पूर्व से ही गर्म कपड़ों का स्टाक कर लिया था,किंतु ठंड नहीं पड़ने के कारण लोग इसकी खरीदी नहीं कर रहे थे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button