नगर पंचायत अड़भार में बारिश मौसम को देखते हुए सफाई अभियान जोरों से, सीएमओ के निर्देश पर सफाई दरोगा विकास देवांगन स्वच्छता मित्रों के साथ जुटे हैं सफाई में, नगर पंचायत अध्यक्ष,विधायक प्रतिनिधि सहित जनप्रतिनिधि भी देते हैं स्वच्छता को लेकर अपना योगदान, शहर स्वच्छता को लेकर प्रदेश में अग्रणी स्थान पर
नगर पंचायत अड़भार में बारिश मौसम को देखते हुए सफाई अभियान जोरों से, सीएमओ के निर्देश पर सफाई दरोगा विकास देवांगन स्वच्छता मित्रों के साथ जुटे हैं सफाई में
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिले के नगर पंचायत अड़भार में स्वच्छता का अभियान बारिश मौसम को देखते हुए जोरों से चल रहा है, नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी आनंद कुमार राय, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग, नगर पंचायत के उपयंत्री मुजफ्फर हुसैन के दिशा- निर्देशन में सफाई दरोगा विकास देवांगन द्वारा नगर पंचायत के स्वच्छता मित्रों एवं सफाई कर्मचारियों के सहयोग से जहां शहर के सभी वार्डों की प्रमुख नालियों को सफाई करने का अभियान जोरों से चलाया जा रहा है, तो वही तड़के सुबह से देर शाम तक सफाई कर्मचारी पूरे शहर को साफ सुथरा रखने की दिशा में अपना योगदान दे रहे हैं
तथा बारिश को देखते हुए बड़ी नालियों को भी पानी निकास बेहतर ढंग से हो इस सोच से सफाई की जा रही है, तो वहीं लोगों से घरों का कचरा एवं अनावश्यक अनुपयोगी चीजों को नालियों में ना फेंकने की भी अपील करते हुए जागरूक किया जा रहा है, इस संबंध में सफाई दरोगा विकास देवांगन ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में निरंतर स्वच्छता को लेकर लोग जागरूक हैं एवं प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारियों का सजगता के साथ निर्वहन कर रहा है, साथ ही नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि भी स्वच्छता को लेकर इस महा सफाई अभियान में अपना निरंतर योगदान देते हैं, तथा शहर वासी भी नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता के वातावरण को लेकर प्रशासन को भी साधुवाद ज्ञापित करते हैं
वही शहर में स्वच्छता को लेकर विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग भी निरंतर नगर पंचायत के अधिकारी- कर्मचारियों एवं स्वच्छता मित्रों से भी संवाद कर इसे बेहतर बनाने की दिशा में अपना योगदान दे रहे हैं, तथा ज्योतिष गर्ग का कहना है कि हमारा शहर साफ- सुथरा-स्वच्छ रहेगा, तो हम सभी स्वस्थ रहेंगे, एवं स्वच्छ शहर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है