*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सरकारी कॉलेज जेठा में राष्टीय फाइलेरिया उन्मूलन पर हुआ कार्यशाला का आयोजन, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संयोजक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ कार्यक्रम

सरकारी कॉलेज जेठा में राष्टीय फाइलेरिया उन्मूलन पर हुआ कार्यशाला का आयोजन, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संयोजक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ कार्यक्रम kshititech
महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला
सरकारी कॉलेज जेठा में राष्टीय फाइलेरिया उन्मूलन पर हुआ कार्यशाला का आयोजन, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संयोजक के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ कार्यक्रम kshititech
महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला

सरकारी कॉलेज जेठा में राष्टीय फाइलेरिया उन्मूलन पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-शासकीय कांति कुमार भारतीय महाविद्यालय शक्ति में छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय फलेरिया उन्मूलन हाथी पांव बीमारी कैसे होता है और इससे बचने की क्या-क्या सावधानी रखनी है,इस पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया ।जिसमें राज्य पीसीआई इंडिया के असिस्टेंट स्टेट कोऑर्डिनेटर रोहित कुमार ने जानकारी दिया,राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को हाथी पांव के नाम से जाना जाता है ।यह एक गंभीर ला इलाज बीमारी है।इस पर चर्चा की किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को भी यह बीमारी आने वाले समय में हो सकती है इससे बचाव के एकमात्र उपाय है फाइलेरिया कार्यक्रम के दौरान में मितानिन द्वारा बूथ स्तर पर या डोर टू डोर दवा खिलाई जाती है उसको आवश्यक रूप से खाएं तभी इस बीमारी से बच सकते हैं,ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस गंभीर बीमारी के बारे में आवश्यक रूप से बताएं तभी हमारा घर परिवार राज्य और देश सुरक्षित हो सकता है।गंभीर रूप से बीमार ग्रसित व्यक्ति गर्भवती महिलाओं 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यह दवा सेवन नहीं करना है यह बताया
दवा को अनिवार्य रूप से खाना खाने के बाद सेवन करना है खाली पेट नहीं खाना है जिसमे डीसी दवा को लक्षित जनसंख्या के अनुसार उम्र /हाइट के आधार पर खिलाना है । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शक्ति एवं pci इंडिया के स्टेटप्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मुमताज अंसारी के मार्गदर्शन से दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम का संचालन सक्ति जिला के सक्ति , जैजैपुर ,डभरा विकासखंड के में की जा रही है। फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करके ही लोग बच सकते हैं अन्यथा संभव नहीं है। इस बीमारी के हो जाने के बाद दोबारा ठीक होना नामुमकिन है

फाइलेरिया बीमारी किसी भी उम्र में किसी भी व्यक्ति को हो सकता है किसी भी व्यक्ति को उल्टी , सिर दर्द चक्कर आता है तो यह अच्छी बात है यह शुभ संदेश देता है क्योंकि लोगों के शरीर में माइक्रो फाइलेरिया के लक्षण दिखाई देते हैं ।जो दवा सेवन करने पर इस प्रकार का असर होता है, किसी को डरने की जरूरत नही है महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी पी पाटले व अनिल टंडन जिला कॉर्डिनेटर पीसीआई इंडिया और राष्ट्रीय सेवा योजना सक्ति के जिला संगठक प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े के कुशल नेतृत्व मार्गदर्शन से कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम में प्रो हेमपुष्पा चंद्रा (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) सहित छात्र छात्राएं शामिल हुए

प्रातिक्रिया दे

Back to top button