*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

टी आई वाई एन शर्मा की इंस्टाग्राम आईडी में पोस्ट की गई रील को 6 दिनों में मिले एक लाख व्यूवर, जिले की एसपी मैडम के तबादले पर सुंदर पंक्तियो के माध्यम से भावनाएं व्यक्त की थी शर्मा जी ने, एक प्रेरणादायक पोस्ट के रूप में लोगों ने किया यूट्यूब पर लाइक

टी आई वाई एन शर्मा की इंस्टाग्राम आईडी में पोस्ट की गई रील को 6 दिनों में मिले एक लाख व्यूवर, जिले की एसपी मैडम के तबादले पर सुंदर पंक्तियो के माध्यम से भावनाएं व्यक्त की थी शर्मा जी ने, एक प्रेरणादायक पोस्ट के रूप में लोगों ने किया यूट्यूब पर लाइक kshititech
एसपी अंकिता शर्मा के स्थानांतरण पर एसपी कार्यालय में नगर निरीक्षक वाई एन शर्मा सुंदर पंक्तियो के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए

टी आई वाई एन शर्मा की इंस्टाग्राम आईडी में पोस्ट की गई रील को 6 दिनों में मिले एक लाख व्यूवर, जिले की एसपी मैडम के तबादले पर सुंदर पंक्तियो के माध्यम से भावनाएं व्यक्त की थी शर्मा जी ने

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर ₹

सक्ति-शक्ति जिले की पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा के राजनांदगांव स्थानांतरण के बाद जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा दिए गए विदाई समारोह के दौरान एसपी कार्यालय में पदस्थ एसपी साहब के स्टेनो एवं नगर निरीक्षक वाई एन शर्मा ने एसपी मैडम के कार्यकाल को अपनी पंक्तियों के माध्यम से एवं भावनाओं के माध्यम से व्यक्त करते हुए इस अवसर पर अपनी प्रस्तुति दी थी, तथा उन्होंने जिले की पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकिता शर्मा को उनके कार्यों से पूरे पुलिस परिवार को एक प्रेरणा स्रोत बनने की बात कही थी, साथ ही कहा था कि शक्ति जिले में जिस संवेदनशीलता एवं कर्तव्य निष्ठता के साथ उन्होंने अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन किया वह सभी के लिए एक प्रेरणादायक है, तथा नगर निरीक्षक वाई व एन शर्मा पुलिस विभाग के एक ऊर्जावान अधिकारी होने के साथ-साथ युटुब के माध्यम से समय-समय पर अपनी फिल्मों एवं प्रेरणादायक जन जागरूकता कार्यक्रमों में भी अपना अहम योगदान देते हैं

तथा विगत वर्ष भारत में नए संशोधित कानून को लेकर जहां उन्होंने शक्ति जिले में बहुत ही सुंदर ढंग से यूट्यूब पर एक जागरूकता तथा नए कानून की सरल व्याख्या के माध्यम से अपनी भूमिका निभाई, उसकी पूरी प्रदेश में प्रशंसा हुई थी तथा नगर निरीक्षक वाई एन शर्मा द्वारा एसपी मैडम के स्थानांतरण के दौरान आयोजित विदाई समारोह के गौरवशाली क्षण को अपनी इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से पोस्ट किया गया जिसको महज 6 दिनों में ही लगभग एक लाख लोगों ने इसे देखा एवं इसकी प्रशंसा भी की है, तथा शक्ति जिले में जहां लोग आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के कार्यों की भी प्रशंसा करते नहीं थकते तो वहीं पूरे पुलिस महकमें में भी उनकी कर्तव्य निष्ठा एवं उनकी संवेदनशीलता की लोग मिसाल देते हैं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button