सक्ति के सरकारी अस्पताल में महंगी नलो की चोरी का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार,सक्ति पुलिस की सफलता


सक्ति के सरकारी अस्पताल में चोरी का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-दिनांक 31.10.2025थाना सक्ती, जिला सक्ती (छ.ग.)
अपराध क्रमांक 396/2025, धारा 305(ई) बीएनएस
ऽ शासकीय अस्पताल सक्ती में चोरी का प्रयास करने वाला आरोपी दुर्गेश बरेठ को गिर0 कर भेजा गया है न्यायिक रिमांड पर,आरोपी दुर्गेश बरेठ के कब्जे से 05 नग स्टील का नल कीमती 5500 रूप्ये जप्त हुई है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गोपाल सागर साकिन अस्पताल परिसर सक्ती का थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह शासकीय अस्पताल सक्ती में स्वीपर के पद पर कार्यरत है कि दिनांक 30.10.2025 को अस्पताल के वार्डो को सफाई करते हुए जैसे ही बच्चों का वार्ड क्रमांक 14 में पहुंचा तो देखा कि वार्ड नंबर 03 राजापारा सक्ती के निवासी दुर्गेश बरेठ पिता बहली राम बरेठ बाथरूम में लगे नल को पन्नी में भरकर ले जा रहा था, पानी बहने की आवाज आ रही थी तब यह यह बोला नल को क्यो निकाला, तब दुर्गेश बरेठ वहां से भागने लगा जिसे डियुटी में तैनान अन्य लोगों के साथ मिलकर पकड़े। चेक करने पर दुर्गेश बरेठ 05 नग स्टील के नल कीमती लगभग 5500 रूपये को चोरी कर ले जा रहा था। कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों में दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश यादव के मार्गदशन में आरोपी दुर्गेश बरेठ पिता स्व. बहलीराम बरेठ वार्ड 03 राजापारा सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती (छ०ग०) से हिकमत अमली से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया जिसके द्वारा उपरोक्त स्टील के नल को चोरी करने के नियत से निकाल कर ले जाना स्वीकार किया गया। आरोपी दुर्गेेश बरेठ का कृत्य धारा सदर कर घटित करना पाये जाने से गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनवर अली, प्र.आर. शब्बीर मेमन, आर. प्रमोद खाखा, बृजमोहन नेताम, ब्रजसेन लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


