*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

गौ सेवा के प्रति दिखी शहर में जागरूकता- गोपाष्टमी के मौके पर शक्ति में गौ सेवा के हुए कार्य,गिरिराज रेन बसेरा में सेवाभावी परिवारों ने भेजी रोटियां, रोटियां एवं गुड एकत्र कर गौ माताओ को किया गया अर्पित, गौ सेवा समिति ने भी किये विभिन्न आयोजन, सड़क दुर्घटनाओं से बचाने रेडियम पट्टी पहनाई गई गौ माताओ को

गौ सेवा के प्रति दिखी शहर में जागरूकता- गोपाष्टमी के मौके पर शक्ति में गौ सेवा के हुए कार्य,गिरिराज रेन बसेरा में सेवाभावी परिवारों ने भेजी रोटियां, रोटियां एवं गुड एकत्र कर गौ माताओ को किया गया अर्पित, गौ सेवा समिति ने भी किये विभिन्न आयोजन, सड़क दुर्घटनाओं से बचाने रेडियम पट्टी पहनाई गई गौ माताओ को kshititech
शक्ति के गिरिराज रेन बसेरा में रोटियां एकत्र कर उसे गौ माताओ को अर्पित करने ले जाते हुए गौ सेवक
गौ सेवा के प्रति दिखी शहर में जागरूकता- गोपाष्टमी के मौके पर शक्ति में गौ सेवा के हुए कार्य,गिरिराज रेन बसेरा में सेवाभावी परिवारों ने भेजी रोटियां, रोटियां एवं गुड एकत्र कर गौ माताओ को किया गया अर्पित, गौ सेवा समिति ने भी किये विभिन्न आयोजन, सड़क दुर्घटनाओं से बचाने रेडियम पट्टी पहनाई गई गौ माताओ को kshititech
गोपाष्टमी पर्व पर शक्ति शहर में हुए गौ सेवा के कार्य

गोपाष्टमी के मौके पर शक्ति में गौ सेवा के हुए कार्य,गिरिराज रेन बसेरा में सेवाभावी परिवारों ने भेजी रोटियां, रोटियां एवं गुड एकत्र कर गौ माताओ को किया गया अर्पित, गौ सेवा समिति ने भी किये विभिन्न आयोजन, सड़क दुर्घटनाओं से बचाने रेडियम पट्टी पहनाई गई गौ माताओ को

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-29 अक्टूबर को गोपाष्टमी के पावन मौके पर शक्ति शहर में गौ सेवा के कार्य हुए तथा शक्ति शहर के स्टेशन रोड स्थित गिरिराज रेन बसेरा में जहां शहर के सेवाभावी गौ सेवकों के परिवारों ने अपने घरों से गौ माताओ के लिए 50-50 रोटियां बनाकर भेजी तथा गिरिराज रेन बसेरा में गौ सेवकों द्वारा रोटियों एवं गुड़ तथा सब्जियों को एकत्रित कर उसे शहर के अलग-अलग दिशाओं में स्वयं मोटरसाइकिल वाहनों पर जाकर उसे गौ माताओ को अर्पित किया तथा उन्हें खिलाया इस दौरान प्रमुख रूप से गिरिराज रेन बसेरा के संचालक समाजसेवी अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार, कपूरचंद अग्रवाल, ऋषि कुमार गोयल, राजकुमार अग्रवाल राजू, पंकज अग्रवाल पिंटू, कुलदीप अग्रवाल सहित अनेको गौ सेवक शामिल थे, तथा गोपाष्टमी के पावन मौके पर जहां घरों में भी लोगों ने गौ माता की पूजा की तो अनेकों घरों में गौ माता का उद्यापन भी किया गया तथा उद्यापन कर गौ माता की पूजा अर्चना की गई

गौ सेवा समिति ने भी गौ माताओ को खिलाया चारा एवं हरी सब्जियां

शक्ति शहर की गौ सेवा समिति ने भी गोपाष्टमी के पावन मौके पर आम जनता से आग्रह किया था कि वे आज के दिन विशेष रूप से गौ माताओ को चारा एवं गुड़ तथा हरी सब्जियां खिलाए एवं गौ सेवा समिति ने भी शहर के स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में गौ माता की महा आरती एवं पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया तथा सुबह से ही गौ सेवा समिति के सदस्य शहर सहित आसपास के पूरे क्षेत्र में गौ सेवा के कार्यों में जुटे रहे

दुर्घटनाओं से बचाने गौ माताओ को पहनाई गई रेडियम की पट्टी

गौ सेवकों ने गोपाष्टमी के पावन मौके पर शहर के प्रमुख मार्गो में सड़कों पर विचरण करने वाली गौ माता को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए रेडियम की पट्टी लगाई तथा नेशनल हाईवे मार्ग पर भी गौ सेवकों ने पहुंचकर काफी संख्या में रेडियम की पट्टी गौ माताओ को पहनाई

प्रातिक्रिया दे

Back to top button