*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति में 5 नवंबर को होगा जिला स्तरीय नेत्र रोग निदान, मोतियाबिंद जांच एवं हेल्थ चेकअप कैंप, स्वर्गीय संतोष अग्रवाल की स्मृति में आयोजित है शिविर, शहर के सामुदायिक भवन में आयोजित है शिविर, अग्रिम पंजीयन की सुविधा भी है उपलब्ध

शक्ति में 5 नवंबर को होगा जिला स्तरीय नेत्र रोग निदान, मोतियाबिंद जांच एवं हेल्थ चेकअप कैंप, स्वर्गीय संतोष अग्रवाल की स्मृति में आयोजित है शिविर, शहर के सामुदायिक भवन में आयोजित है शिविर, अग्रिम पंजीयन की सुविधा भी है उपलब्ध kshititech
शक्ति में 5 नवंबर को होगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
शक्ति में 5 नवंबर को होगा जिला स्तरीय नेत्र रोग निदान, मोतियाबिंद जांच एवं हेल्थ चेकअप कैंप, स्वर्गीय संतोष अग्रवाल की स्मृति में आयोजित है शिविर, शहर के सामुदायिक भवन में आयोजित है शिविर, अग्रिम पंजीयन की सुविधा भी है उपलब्ध kshititech
शक्ति में 5 नवंबर को होगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

शक्ति में 5 नवंबर को होगा जिला स्तरीय नेत्र रोग निदान, मोतियाबिंद जांच एवं हेल्थ चेकअप कैंप, स्वर्गीय संतोष अग्रवाल की स्मृति में आयोजित है शिविर

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 5 नवंबर 2025 दिन- बुधवार को शहर के गौरव पथ मार्ग पर स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन में एक दिवसीय जिला स्तरीय नेत्र रोग निदान, मोतियाबिंद जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वर्गीय संतोष अग्रवाल जी प्रियंका मोबाइल की पुण्य स्मृति में किया जा रहा है,उपरोक्त शिविर में एमजीएम हॉस्पिटल रायपुर छत्तीसगढ़ एवं अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे तो वहीं यह शिविर 5 नवंबर को सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक परिवार के सदस्य राजकुमार अग्रवाल राजू, रितेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल एवं खरकिया परिवार शक्ति के सदस्यों ने बताया कि शिविर में अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के डॉक्टर अमोल पड़ेगांवकर, डॉ योगेश कोटवानी,डॉ. मंदार गोकटे एवं डॉक्टर आकाश गर्ग अपनी सेवाएं देंगे तथा संबंधित व्यक्ति इस शिविर का लाभ लेने के लिए अपना अग्रिम पंजीयन करवा सकते हैं

इन स्थानों पर होगा अग्रिम पंजीयन

अग्रिम पंजीयन के लिए संपर्क सूत्र रितेश अग्रवाल प्रियंका मोबाइल स्टेशन रोड 9300730731, मनीष कथूरिया 7000863563, आकाश अग्रवाल मिंटू 9300792687, अनमोल गर्ग 8234079719 ,आशीष मंगल बंटी मालखरौदा 9981630707,आदित्य अग्रवाल राजा 9301550255 एवं एमजीएम हॉस्पिटल रायपुर के श्री मनीष जी 6264523310 से संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं, दवा तथा शिविर से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आयोजक परिवार के सदस्यों के संपर्क नम्बर-9300730731 एवं 9589 123456 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है

शिविर में मिलेंगी यह सुविधा

आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन करवाने की भी सुविधा रखी गई है, तथा मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को पूरी तैयारी के साथ इस शिविर में आने का आग्रह किया गया है,तथा ये सभी मरीज शिविर में अपने राशन कार्ड एवं आधार कार्ड भी साथ में लाएं

मोतियाबिंद मरीजो को रायपुर ले जाने की भी व्यवस्था होगी

आयोजक परिवार की ओर से मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों के लिये सक्ति से रायपुर लाने ले जाने एवं वहां रुकने तथा भोजन की संपूर्ण व्यवस्थाएं निःशुल्क की गई है

विगत वर्ष भी शिविर में मिला था लोगों को लाभ

विगत वर्ष भी स्वर्गीय संतोष अग्रवाल की पुण्य स्मृति में आयोजित इस शिविर में सैकड़ो लोगों ने लाभ लिया था तथा मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन भी मरीजो का इस शिविर के माध्यम से करवाया गया था

सेवाभावी परिवारों द्वारा आयोजित शिविर बन रहे वरदान

शक्ति शहर में ऐसी सेवाभावी परिवारों द्वारा आए दिन विभिन्न प्रकार के विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर लोगों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं, तथा शिविर में जहां विभिन्न प्रकार के रोगों के प्रशिक्षित चिकित्सक एक ही स्थान पर अपना चिकित्सा परामर्श देते हैं तो वहीं आयोजक परिवार द्वारा भी बहुत ही सुंदर ढंग से शिविर का संचालन किया जाता है

शिविर में भोजन एवं नाश्ते की भी रहेगी निशुल्क व्यवस्था

5 नवंबर को शक्ति के शिविर में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए नाश्ते एवं भोजन की भी व्यवस्था आयोजक परिवार द्वारा शिविर स्थल पर ही की गई है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button