बिल्हा शहर में शोक की लहर- मंगल स्पंज के डायरेक्टर सुरेश मंगल के लाडले सुपुत्र विनीत मंगल का 40 वर्ष की अल्प आयु में हुआ निधन, 25 अक्टूबर को बिल्हा में हुआ अंतिम संस्कार, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन, संभागीय अग्रवाल महासभा सहित विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि, वरिष्ठ समाजसेवी मूलचंद अग्रवाल के पोते थे विनीत



बिल्हा शहर में शोक की लहर- समाजसेवी मंगल स्पंज के डायरेक्टर सुरेश मंगल के लाडले सुपुत्र विनीत मंगल का हुआ निधन, 25 अक्टूबर को बिल्हा में हुआ अंतिम संस्कार, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन, संभागीय अग्रवाल महासभा सहित विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी एवं बिल्हा के प्रतिष्ठित मंगल स्पंज के डायरेक्टर सुरेश मंगल के इकलौते सुपुत्र विनीत मंगल का 25 अक्टूबर 2025 दिन- शनिवार को बिलासपुर में आकस्मिक निधन हो गया, वे महज 40 वर्ष की आयु के ही थे, तथा जैसे ही विनीत मंगल के निधन का समाचार बिल्हा शहर वासियो को लगा वैसे ही चारों तरफ शोक की लहर फैल गई तथा उनके निधन पर जहां पूरा मंगल परिवार हतप्रभ रह गया तो वही 25 अक्टूबर 2025 दिन- शनिवार को शाम 4:00 बजे उनके गृह निवास बिल्हा से उनकी अंतिम संस्कार यात्रा निकालली तथा केसला मुक्तिधाम में पूरे गमगीन वातावरण में उनका अंतिम संस्कार किया गया, अंतिम संस्कार यात्रा में जहां प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी गणमान्य नागरिक एवं दिग्गज हस्तियां शामिल हुई
सुरेश मंगल के इकलौते पुत्र थे विनीत
विनीत मंगल जो कि लगभग 40 वर्ष की उम्र के थे एवं मंगल परिवार में सुरेश मंगल के इकलौते सुपुत्र थे तथा वे प्रतिभा के धनी एवं पूरे मंगल स्पंज सहित पूरा कारोबार देखते थे तथा पूरा परिवार उन्हें स्नेह देता था
विनीत का निधन मंगल परिवार के लिए अपूरणीय क्षति
विनीत मंगल के निधन ने बिल्ला एवं बिलासपुर के प्रतिष्ठित मंगल परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है तथा विनीत से जहां पूरे परिवार को एक आत्मीयवलगाव था तो वहीं वे अपने पिता सुरेश मंगल सहित पूरे परिवार जनों के आंखों के तारे थे
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ,संभागीय अग्रवाल महासभा सहित विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
विनीत मंगल के निधन पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक सियाराम अग्रवाल रायपुर, संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के अध्यक्ष अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल रायगढ़ सहित पूरे संगठन एवं महासभा ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंगल परिवार के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है, तथा कहा है कि इस गहरे दुख की घड़ी में हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की मंगल परिवार को इस गहरे दुख का सामना करने शक्ति प्रदान करें एवं लाडले विनीत की मृत आत्मा को शांति प्रदान करते हुए ईश्वर स्वर्ग लोक में अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान प्रदान करें
विनीत के पिता सुरेश मंगल ने सूचना मिलते ही स्थगित की अपनी विदेश यात्रा
विनीत मंगल के पिता सुरेश मंगल छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की विदेश यात्रा पर रवाना हो चुके थे, तथा जैसे ही उनको अपने लाडले बेटे की निधन की सूचना मिली उन्होंने तत्काल रास्ते से ही अपनी यात्रा स्थगित कर वापस बिल्ला के लिए रवाना हो गए


