अब ग्राम पंचायत करेगी गांव में अवैध शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई,जैजैपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत में करी अनुकरणीय पहल, पंचायत ने जारी किया फरमान- 7 दिनों के अंदर समेट ले अपना कारोबार, अन्यथा होगी बड़ी कार्रवाई


अब ग्राम पंचायत करेगी गांव में अवैध शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई,जैजैपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत में करी अनुकरणीय पहल, पंचायत ने जारी किया फरमान- 7 दिनों के अंदर समेट ले अपना कारोबार, अन्यथा होगी बड़ी कार्रवाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में अवैध महुआ शराब बनाने एवं बेचने को लेकर गांव में हो रही परेशानियों को देखते हुए जिला मुख्यालय शक्ति से लगे जैजैपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत हरदी ने एक अनुकरणीय पहल करते हुए ग्राम वासियों को सूचना जारी की है, तथा इसके लिए बकायदा ग्राम पंचायत में अपने लेटर हेड में उपरोक्त सूचना जारी की है, कार्यालय ग्राम पंचायत हरदी की काजल बंजारे सरंपच ग्राम पंचायत हरदी जनपद पंचायत जैजैपुर जिला-सक्ती (छ.ग.) जनपद पंचायत – जैजैपुर पता:- ग्राम हरदी, पोस्ट- सिरली, तह. मोथिया जिला – सक्ती (छ.ग.) (495-689) मो.- 8319760704, 9165518794
Email mukeshkumarsok@gmail.com पत्र क्रमांक 45.दिनांक 26/10/25 को आवश्यक सूचना जारी करते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत हरदी के समस्त नागरिको की सूचित किया जाता है की ग्राम पंचायत हरदी में अत्यधिक मात्रा में देशी एवं कच्ची महुआ शराब निकाल कर बेचा जा रहा है जिससे गाँव की शांति व्यवस्था भंग हो रही है एवं साथ ही बच्चो की पढाई लिखाई पर भी प्रभाव पड़ रहा है एवं अन्य प्रकार की समस्याए कच्ची महुआ शराब पिने से लोगो के स्वास्थ पर प्रभाव पड़ रहा है एवं उक्त शराब को पिने से जान भी जा रही है जिससे गाँव का माहौल एवं शांति व्यवस्था दिनों दिन ख़राब होते जा रहा है।अतः ग्राम पंचायत हरदी के जितने भी व्यक्तियों द्वारा कच्ची महुआ शराब, देशी शराब एवं अन्य प्रकार के नशीली पदार्थ निकाल कर बेच रहे है जो गैरकानूनी अपराध है जिसे तुरंत 7 दिवस के अवधि के भीतर उक्त गैर कानूनी काम को बंद कर दे अन्यथा जिस भी व्यक्ति को शराब निकालते एवं बेचते पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त क़ानूनी कार्यवाही किया जायेगा जिसकी समस्त जवाबदारी उसकी स्वयं की होगी
पंचायत ने भेजी इन- इन विभागों को निर्णय की सूचना
ग्राम पंचायत हरदी द्वारा अवैध शराब बनाने एवं बिक्री को लेकर लिए गए निर्णय की सूचना श्रीमान थाना प्रभारी थाना सक्ती जिला सक्ती (छ.ग.) को प्रेषित की गई है
शक्ति जिले में अवैध महुआ शराब बनाने एवं बिक्री का काम जोरों से
जिला मुख्यालय शक्ति के विभिन्न विकासखंडों में आबकारी विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब बनाने वाले एवं बिक्री करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है,किंतु पुलिस की कार्रवाई के बावजूद अवैध शराब कारोबारियो के हौसले बुलंद है किंतु ग्राम पंचायत हरदी द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद ऐसा लगता है कि अवैध महुआ शराब बनाने वाले लोगों में दशहत एवं डर पैदा होगा


