*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों पर हुई चर्चा, जिला समन्वयक डॉक्टर सोमेश कुमार घिटोड़े के मार्गदर्शन में हुई बैठक

जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों पर हुई चर्चा, जिला समन्वयक डॉक्टर सोमेश कुमार घिटोड़े के मार्गदर्शन में हुई बैठक kshititech
राष्ट्रीय सेवा योजना की संपन्न बैठक

जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों पर हुई चर्चा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल के खबर

सक्ति- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई, शहीद नन्द कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ रविन्द्र कौर चौबे के निर्देशानुसार जिला सक्ती के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का समीक्षा बैठक शासकीय क्रांति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सक्ती में जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना सोमेश कुमार घिटोड़े के नेतृत्व में आयोजित किया गया।बैठक में विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता, युवा संसद कार्यक्रम, माय भारत पोर्टल ,राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार ,नियमित गतिविधि, सात दिवसीय शिविर के सम्बन्ध में चर्चा की गई।सभी इकाइयों को डायरी और बैज का वितरण किया गया। बैठक में जिला संगठक सोमेश कुमार घिटोड़े द्वारा सभी से अपील किया गया कि आप नियमित गतिविधि अनिवार्य रूप से करते रहिए इससे विद्यार्थी में रुचि बनी रहती है और उनको साहसिक शिविर, राज्य स्तरीय शिविर,राष्ट्रीय एकता शिविर, राज्य स्तरीय पुरस्कार , प्री RDC आदि में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है।उन्होंने कहा कि आप सभी विकसित भारत क्विज और युवा संसद में भाग लेने के लिए स्वयं सेवकों का पंजीयन अधिक से अधिक कराए और आगामी सात दिवसीय शिविर की योजना तैयार कर गोद ग्राम का चयन करके वहां एक दिवसीय शिविर का प्रस्ताव विश्वविद्यालय और जिला संगठक को भेजे।छबि लाल राठौर कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र छात्राओं को व्यक्तित्व निर्माण का एक बहुत बड़ा मंच प्रदान करता है इसलिए उनको अधिक से अधिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हमको प्रेरित करना है।कार्यक्रम में प्रो विनोद कुमार जांगड़े, प्रो हेमपुष्पा चंद्रा, प्रो डॉ कौशल्या मैत्री,प्रो जायसवाल, धनेश्वर(कार्यक्रम अधिकारी ),संतोष अनंत(कार्यक्रम अधिकारी), विजय यादव सहित किशन राठौर बलदेव अवध बिहारी,चंचल संध्या बिट्टू आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button