*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

16 अक्टूबर को जांजगीर में होगा सफलता संकल्प उत्सव, हरि लीला ट्रस्ट ने किया है कार्यक्रम का आयोजन, ट्रस्ट के संस्थापक लीलाधर सुल्तानिया के जन्मदिन पर होंगे विभिन्न रचनात्मक कार्य, मोटिवेशनल कार्यशाला का भी है आयोजन

16 अक्टूबर को जांजगीर में होगा सफलता संकल्प उत्सव, हरि लीला ट्रस्ट ने किया है कार्यक्रम का आयोजन, ट्रस्ट के संस्थापक लीलाधर सुल्तानिया के जन्मदिन पर होंगे विभिन्न रचनात्मक कार्य, मोटिवेशनल कार्यशाला का भी है आयोजन kshititech
16 अक्टूबर को हरि लीला ट्रस्ट जांजगीर द्वारा आयोजित सफलता संकल्प उत्सव कार्यक्रम

16 अक्टूबर को जांजगीर में होगा सफलता संकल्प उत्सव, हरि लीला ट्रस्ट ने किया है कार्यक्रम का आयोजन, ट्रस्ट के संस्थापक लीलाधर सुल्तानिया के जन्मदिन पर होंगे विभिन्न रचनात्मक कार्य

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया को खबर

सक्ति-जांजगीर चांपा जिले की प्रतिष्ठित श्री हरि लीला ट्रस्ट द्वारा आगामी दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को ट्रस्ट के संस्थापक लीलाधर सुल्तानिया के जन्मदिन के मौके पर सफलता संकल्प उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है, तथा ट्रस्ट द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर सेवा के काम, रचनात्मक कार्य,स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल की जा रही है, इसी श्रृंखला में 16 अक्टूबर 2025 शाम 4:00 बजे से होटल ड्रीम पॉइंट, जांजगीर में हरि लीला ट्रस्ट सेवा समर्पण सद्भाव का आयोजन सफलता सकल्प उत्सव के रूप में होगा, उपरोक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया ने बताया कि 16 अक्टूबर को प्रेरणा सम्मान समारोह,राष्ट्रपति/राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक राष्ट्रीय स्तर पर मैडल प्राप्त खिलाड़ी समाजसेवी संस्थाएँ, कवी, शिक्षा जगत में विशेष योगदान देने वाले शिक्षक छात्र, नागरिक भूतपूर्व सैनिक कल्याण कवि एवं रचनाकार,मेधावी छात्र सम्मान कक्षा 10वीं एवं 12वीं के 90% या उससे अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों का,जनरल नॉलेज चैंपियन,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता महापरीक्षा अभियान, मुख्य परीक्षा के चैम्पियन के साथ ही विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मान का कार्यक्रम होगा, श्री सुल्तानिया ने बताया कि 16 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में विशेष आकर्षण मोटिवेशनल सेशन एवम कैरियर मेला होंगा जिसमे जिले भर के सभी छात्रों, युवाओं, अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में पहुंचने की विनम्र अपील की गई है, श्री सुल्तानिया ने बताया कि मोटिवेशनल कैरियर कार्यशाला में आगंतुक स्पीकर NEET | JEE I CA । कंप्यूटर टेक्नोलॉजी । B.Ed/D.Ed. । एग्रीकल्चर । फायर सेफ्टी। मैनेजमेंट । PSC । व्यापम। मॉडलिंग। फोटोग्राफी। वास्तु। इंटीरियर डिजाइनिंग । म्यूजिक । फैशन डिजाइनिंग । फिल्म मेकिंग। सोशल मीडिया। इन्फ्लुएंसर। मास कम्युनिकेशन । अबेकस पर विस्तार पूर्वक मोटिवेट करेंगे एवं कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी हरि लीला ट्रस्ट बनारी (जांजगीर-नैला) 9301242662, 9302880000 से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button